AVK NEWS SERVICES

शो “दिलां दे रिश्ते” स्पॉयलर अलर्ट: क्या बच पाएगी कीरत की जान?

 टेलीविजन शो ‘दिलां दे रिश्ते’ में, “कीरत एक गंभीर दुर्घटना का शिकार हो जाती है, जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ता है और वही कीरत की जान बचने के लिए अचानक सर्जरी के लिए डॉक्टर्स दस लाख रुपए की माँग करते है।”

शमी और मनिंदर के बिना गुरमन गंभीर संकट में फसी हुई हैं। उसकी बेटी कीरत का एक्सीडेंट हो गया है, लेकिन प्रभ और लवली की योजना के अनुसार, कोई भी उसे पैसे देने के लिए तैयार नहीं है। जब वह मदद के लिए प्रभ के पास जाती है, तो वह अपनी संपत्ति वापस माँगती  है, जिससे सुन गुरमन हैरान रह जाती है।

क्या गुरमन अपनी बेटी कीरत की जान बचा पाएगी? कीरत की दुर्घटना के पीछे आखिर किसका हाथ है? दिलचस्प कहानी “दिलां दे रिश्ते” शाम 7:30 बजे केवल ज़ी पंजाबी पर देखें।

Exit mobile version