AVK NEWS SERVICES

मिशन शक्ति और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए नगर आयुक्त ने उठाया ऐतिहासिक कदम

टाउन वेंडिंग कमेटी ने शहर में स्ट्रीट वेंडर्स को व्यवस्थित करने के लिए प्रस्तावों पर लगाई मोहर- शहर में दिखेंगी फूड मार्केट, मिक्स मार्केट और वेजिटेबल मार्केट

अलीगढ़: अलीगढ़ में सड़क किनारे और फुटपाथ पर रोजगार की तलाश में घूमने वाली महिलाओं को रोजगार और आत्मनिर्भर बनाने के लिए नगर आयुक्त अमित आसेरी ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अलीगढ़ नगर निगम क्षेत्र में नवनिर्मित 30 वैंडिंग जोन में से 1 वेंडिंग जोन को पिंक वेंडिंग जोन के रूप में महिलाओं के लिए पूर्ण रूप से आरक्षित करने का निर्णय लिया जिस पर टाउन वेंडिंग समिति के सदस्यों ने अपनी सहमति की मोहर भी लगा दी। साथ ही साथ टाउन वेंडिंग कमेटी ने सभी वैंडिंग जोन में महिलाओं दिव्यांगजन और 50% 2014 में पंजीकृत पथ विक्रेताओं को नवनिर्मित वेंडिंग जोन में प्राथमिकता देने के प्रस्ताव पर भी अपनी सहमति दी है।

शनिवार को नगर निगम जवाहर भवन में टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक नगर आयुक्त अमित आसेरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर आयुक्त ने अलीगढ़ पथ विक्रेताओं को व्यवस्थित और रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कई ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए कहा अलीगढ़ वासी टाउन वेंडिंग कमेटी के निर्णय और सुझावों पर गर्व करेंगे अलीगढ़ नगर निगम पथ विक्रेताओं को व्यवस्थित कर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है। महिलाओं और दिव्यांगजनों के लिए वेंडिंग जोन में रियायत और सहूलियत देने की व्यवस्था को प्रभावी बनाया जाएगा जिससे कि महिलाएं और दिव्यांगजन पूर्ण रूप से सशक्त बना सके।

बैठक में जहां एक और सभी वेंडिंग जोन में महिला दिव्यांगजन को प्राथमिकता देने के साथ-साथ दैनिक शुल्क में रियायत देने, वेंडर पंजीकरण स्मार्ट कार्ड शुल्क  ₹200 करने, सभी 30 वेंडिंग जोन में पथ विक्रेताओं के लिए शुल्क निर्धारण, दुकानों की कैटेगरी पर विचार विमर्श के पश्चात टाउन वेंडिंग कमेटी की सहमति से प्रस्ताव पास किए गए।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि  टाउन बेंडिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा 30  वैंडिंग ज़ोन अंतर्गत  15 मिक्स 8 फ़ूड और 5 फल /सब्जी वैण्डिग जोन बनेंगे 02 वेंडिंग ज़ोन रिज़र्व रहेंगे जिनका विवरण……

  1. सर्किट हाउस के निकट नगर निगम ट्यूबवेल के पास रोड साइड पटरी पर बनेगा मिक्स वैण्डिग जिसका निर्धारित शुल्क ₹50 प्रति दिन प्रति वेंडर *(पहला पिंक वैंडिंग ज़ोन)*
  2. स्वर्ण जयंती नगर में रमेश बिहार रोड पर साइड पटरी पर पार्क की बाउण्ड्रीवाल के सहारे वैण्डिग जोन बनेगा फल/सब्जी वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹200  प्रति दिन प्रति वेंडर
  3.  रामघाट रोड पर दुग्ध सरकारी समिति की बाउण्ड्री वाल सहारे वैण्डिग जोन बनेगा फ़ूड वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹300 प्रति दिन प्रति वेंडर
  4.  नौरंगीलाल इंटर कालेज के सामने रोड साइड पटरी पर  वैण्डिग जोन बनेगा मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर 
  5.  केला नगर चौराहे पर पी०डब्लू०डी० की बाउण्ड्री वाल सहारे मैरिस रोड की ओर वैण्डिग जोन बनेगा फल/सब्जी वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर 
  6. रामघाट रोड पर स्टेडियम के बाहर बाउण्ड्रीवाल के सहारे – वैण्डिग जोन बनेगा फ़ूड वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क 200 प्रति दिन प्रति वेंडर 

7- जी०टी० रोड पर छर्रा अड्‌डा पुल डी०एoबी० कलेज के निकट रोड साइड पटरी पर वैण्डिग जोन बनेगा फल/सब्जी वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर

8- जी०टी० रोड पर बीज गोदाम के सामने रोड साइड पटरी पर  वैण्डिग जोन बनेगा मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100  प्रति दिन प्रति वेंडर

9- रमेश बिहार रोड पर शिवालिक गंगा अपार्टमेन्ट के सामने वैण्डिग जोन द्वितीय वैण्डिग जोन बनेगा फ़ास्ट फ़ूड वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹200 प्रति दिन प्रति वेंडर

10-  जमालपुर पुल के नीचे अम्बेडकर पार्क के सामने वैण्डिग जोन बनेगा मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹50 प्रति दिन प्रति वेंडर

11- ब्लाइण्ड ट्रेनिग सेन्टर जमालपुर के पास वैण्डिग जोन बनेगा मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर

12- जमालपुर के नाले से मदर टेरेसा,अनाथ आश्रम की वाउण्ड्री वाल के सहारे वैण्डिग जोन बनेगा मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर

13- तस्वीर गहल जवाहर पार्क की बाउण्ड्री वाल के सहारे वैण्डिग जोन बनेगा फ़ूड वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100  प्रति दिन प्रति वेंडर

14- फ़िरदौस नगर पुल के पारा शमशाद मार्केट-वैण्डिग जोन रिजर्व

15- बरौला पुल के निकट प्रधानमंत्री आवास योजना के सामने बरौला वैण्डिग जोन बनेगा मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹50 प्रति दिन प्रति वेंडर

16- आई०टी०आई० रोड पर इण्डस्ट्रियल एरिया की बाउण्ड्री वाल के सहारे वैण्डिग जोन बनेगा मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹50 प्रति दिन प्रति वेंडर

17- जमालपुर रोड पर रेडिया कालोनी की वाउण्ड्रीवाल के सहारे वैण्डिग जोन बनेगा मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹50 प्रति दिन प्रति वेंडर

18- खैर रोड पर बिजलीघर की बाउण्ड्रीवॉल के सहारे वैण्डिग जोन बनेगा मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100  प्रति दिन प्रति वेंडर

19- बन्नादेवी चर्च की बाउण्ड्रीवाल के सहारे वैण्डिग जोन प्रथम

वैण्डिग जोन बनेगा फल/सब्जी वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर

20- बन्नादेदी चर्च की बाउण्ड्रीवाल के सहारे वैण्डिग जोन द्वितीय

वैण्डिग जोन बनेगा फल/सब्जी वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर

21- बन्नादेवी चर्च की बाउण्ड्रीवाल के सहारे से श्री बिरजू के मकान की बाउण्ड्रीवाल के सामन वैण्डिग जोन तृतीय वैण्डिग जोन बनेगा फ़ूड वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹200 प्रति दिन प्रति वेंडर

22- कवेला चौराहा मथुरा बाईपास रोड वैण्डिग जोन बनेगा मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹50 प्रति दिन प्रति वेंडर

23- आगरा रोड पर ई०एस०आई० हास्पीटल के पास वैण्डिग जोन बनेगा फ़ूड वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹150  प्रति दिन प्रति वेंडर

24- हैजा अस्पताल गूलर रोड पर नगर निगम भूमि पर वैण्डिग जोन रिजर्व रहेगा 

25- तहसील कोल के पीछे पशुपालन विभाग की बाउण्ड्रीवाल के सहारे वैण्डिग जोन बनेगा मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹75 प्रति दिन प्रति वेंडर

58%

26- रघुवीरपुरी रोड पर सिटी स्कूल के बाउण्ड्रीवाल के सहारे रोड साइड पटरी पर वैण्डिग जोन बनेगा मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर

27- नौरंगीलाल इण्टर कालेज के सामने रोड साइड पटरी पर वैण्डिग जोन बनेगा फ़ूड वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100  प्रति दिन प्रति वेंडर

28- आगरा रोड पर चिंरजीलाल कन्या इण्टर कालेज के बाहर रोड साइड पटरी पर वैण्डिग जोन बनेगा मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100  प्रति दिन प्रति वेंडर

29- एस०बी०आई० मुख्य शाखा के सामने वैण्डिग जोन बनेगा फ़ूड वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹300 प्रति दिन प्रति वेंडर

30- मदर टेरेसा अनाथ आश्रम के पास (अनूपशहर रोड पर) वैण्डिग जोन बनेगा मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹50 प्रति दिन प्रति वेंडर होगा।

बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह मुख्य अभियंता सुरेश चंद सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह टाउन बेंडिंग कमेटी के सदस्य विष्णु कुमार बंटी, मास्टर ओम प्रकाश व्यापार मंडल अध्यक्ष, जयगोपाल वीआईपी डॉ शैलेन्द्र कुमार विष्णु कुमार, बंटी मानव उपकार सस्था गंगे पहलवान नत्थू खा, वकील अहमद, कल्पना पंडित, हजारी लाल पुष्कर, शबाना बेगम, शशी कुमार, गोपाल प्रसाद, राजेश शर्मा, निर्मला देवी, शकुंतला देवी, सुलेखा देवी, वकील अहमद, अब्दुल सलाम, मुशरर्फ़ अली, राममेहर सिंह, यातायात विभाग पवन कुमार कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह, संजय कुमार, जेई आरके कमल संजय सक्सेना विजय गुप्ता, स्टोन देश दीपक प्रशांत तिवारी आदि मौजूद थे।

Exit mobile version