Site icon AVK NEWS SERVICES

राष्ट्रपति ने छह भारतीय तटरक्षक कर्मियों को तटरक्षक पदकों की मंजूरी दी

राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस 2023 के अवसर पर विशिष्ट शौर्य, कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और विशिष्ट/उत्कृष्ट सेवा के लिए निम्नलिखित भारतीय तटरक्षक कर्मियों को राष्ट्रपति का तटरक्षक पदक (पीटीएम) और तटरक्षक पदक (टीएम) से सम्मानित किया है:

राष्ट्रपति का तटरक्षक पदक (विशिष्ट सेवा)

  1. आईजी आनंद प्रकाश बडोला, टीएम (0248-एम)

तटरक्षक पदक (शौर्य)

  1. कमांडेंट दुर्गेश चंद्र तिवारी (0645-पी)
  2. ऋषि, पी/एनवीके(आर), 12196-टी
  3. मोहित कुमार यादव, यू/एनवीके (आरपी), 13830-एम

तटरक्षक पदक (उत्कृष्ट सेवा)

  1. डीआईजी हिमांशु नौटियाल (0298-सी)
  2. संत लाल, पी/अध(आरओ),01566-पी

ये पुरस्कार 26 जनवरी, 1990 से हर साल गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय तटरक्षक बल के कर्मियों को दिए जा रहे हैं।

साभार : पीआईबी

Exit mobile version