राँची : महिला काव्य मंच, राँची जिला इकाई की पिकनिक सह गोष्ठी अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुई। महिला काव्य मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष सारिका भूषण ने अत्यंत हर्षोल्लास से कार्यक्रम का आयोजन किया और राँची शहर की महिला साहित्यकारों की उपस्थिति को सराहते हुए उनका भव्य स्वागत किया। राँची शहर के बीचों बीच अवस्थित हरे-भरे पेड़ पौधों से सुसज्जित कृष्णा पार्क में गोष्ठी रखी गई जहाँ सभी ने गोष्ठी के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। रेखा जैन एवं शिप्रा ने भी कई मनोरंजक गेम्स करवाकर उपहार वितरित किए।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष सारिका भूषण समेत डॉक्टर सूरिंदर कौर नीलम (प्रदेश उपाध्यक्ष)रेणु झा (अध्यक्ष पूर्वी इ.), रुणा रश्मि (अध्यक्ष पश्चिम ई.) रेणु मिश्रा, रीता गुप्ता, प्रीता झा, मंजुला सिन्हा, संगीता कुजारा, सत्या शर्मा, रश्मि शर्मा, नंदा पांडेय, रेखा जैन,कविता रानी , कृष्णा श्रीवास्तव, संगीता सहाय, बिम्मी प्रसाद, सुनीता अग्रवाल, विभा वर्मा, रंजना वर्मा, संध्या चौधरी, रंगोली, शिप्रा सहाय, रूपा अनंत, साक्षी, सुधा करण, निर्मला करण, मंजुला शरण, अंशिता , सुनीता श्रीवास्तव, सुजाता प्रिय,कल्याणी झा, सुमिता, राजश्री, रश्मि, पुष्पा पांडेय, सविता गुप्ता, पुष्पा सहाय, अनुपमश्री, प्रतिभा मिश्र, सीमा कुमार, प्रिया दुबे, पूनम, मंजू जी सहित कई साहित्यकार शामिल थीं। अंत में सारिका भूषण ने सभी उपस्थित साहित्यकारों को सम्मानित किया ।