शहडोल/ब्यौहारी। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 489 वीं जयंती के शुभ अवसर पर ब्यौहारी नगर में भव्य शौर्य यात्रा निकाली गई। इस शौर्य यात्रा में शहडोल, अनुपपुर, उमरिया, सीधी, रीवा के क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ ब्यौहारी के समस्त क्षत्रिय समाज, श्री राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी एवं रॉयल राजपूत संगठन पदाधिकारी शामिल हुए।
क्षत्रिय समाज के द्वारा धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ क्षत्रिय कुलभूषण, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की 489वीं जयंती के शुभ अवसर पर 9 जून रविवार कों शाम 4 बजे से शौर्य यात्रा का आयोजन किया गया. शौर्य यात्रा का शुभारंभ टाटा मोटर्स रीवा रोड से किया गया। शौर्य यात्रा ब्यौहारी नगर के टाटा मोटर्स से प्रारंभ होकर टंकी तिराहा, चुंगी नाका, बनसुकली चौराहा, बस स्टैंड से होते हुए रेलवे तिराहा सिद्धिविनायक पैलेस में समाप्त हुई। कृष्ण प्रताप सिंह( प्रबंधक एवीके न्यूज सर्विस) सिंह सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।