Site icon AVK NEWS SERVICES

भाजपा कार्यकर्ता होंगे डिजिटलाईज़्ड़, सरल एप में देंगे अपनी जानकारी 

मिश्रीलाल पंवार जोधपुर इकाई, महा सचिव, जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान मानव अधिकार सेवा संघ राष्ट्रीय सेन्टर कमेटी सदस्य

मिश्रीलाल पंवार जोधपुर इकाई, महा सचिव, जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान मानव अधिकार सेवा संघ राष्ट्रीय सेन्टर कमेटी सदस्य

WhatsAppPrintCopy LinkFacebookXThreadsLinkedInGmailBloggerTelegramBluesky

मिश्रीलाल पंवार

जोधपुर, । बदलते युग के साथ भारतीय जनता पार्टी भी अब पुराने स्वरूप को छोड़कर नया स्वरूप डिजीटलाईजेशन में प्रवेश कर रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के नेतृत्व में डाटा प्रबंधन एवं उपयोग विषय को लेकर शास्त्रीनगर स्थित स्टील भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।  इस कार्यशाला में डाटा प्रबंधन के प्रदेश सह-संयोजक कमलेश टाक ने प्रोजेक्ट के माध्यम से डाटा प्रबंधन व उपयोग के बारे में जानकारी दी । जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, डाटा प्रबंधन के जिला संयोजक व जिला महामंत्री डा. करणी सिंह खींची, जिला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। 

डाटा प्रबंधन के प्रदेश सह-संयोजक कमलेश टाक ने डाटा प्रबंधन व उसके उपयोग की भूमिका व उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होनें कार्यकर्ताओं बताया कि ‘सरल’ एप के माध्यम से आने वाले समय में पुरे देश में भाजपा के सभी सदस्य को जोड़ने का संकल्प लिया है। जिसमें बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता, शक्ति केन्द्र, मण्डल, जिला और राज्य के सभी सदस्यों की जानकारी मौजूद रहेगी। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं को ‘सरल- एप में जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिये है और राष्ट्रीय नेतृत्व की इस महत्वकांक्षी योजना को सफल बनाने का आव्हान  किया। 

Loading

Exit mobile version