Site icon AVK NEWS SERVICES

वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा – 2022 दो चरणों में हुई संपादित

मिश्रीलाल पंवार जोधपुर इकाई, महा सचिव, जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान मानव अधिकार सेवा संघ राष्ट्रीय सेन्टर कमेटी सदस्य

मिश्रीलाल पंवार जोधपुर इकाई, महा सचिव, जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान मानव अधिकार सेवा संघ राष्ट्रीय सेन्टर कमेटी सदस्य

WhatsAppPrintCopy LinkFacebookXThreadsLinkedInGmailBloggerTelegramBluesky

मिश्रीलाल पंवार

जोधपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 जोधपुर जिला मुख्यालय पर रविवार को चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ सम्पादित हुई। परीक्षा समन्वयक एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट(शहर, प्रथम) डॉ. भास्कर बिश्नोई ने बताया कि सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए प्रथम पारी की परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 62 परीक्षा केन्द्रों पर तथा सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 02 बजे से 04 बजे तक 36 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई।

उन्होंने बताया कि सामान्य ज्ञान ग्रुप-ए प्रथम पारी की परीक्षा में कुल 17 हजार 405 अभ्यर्थियों में से 7 हजार 666 अभ्यर्थी उपस्थित (44.04 प्रतिशत) तथा 9 हजार 739 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार सामान्य ज्ञान ग्रुप-बी की परीक्षा में कुल 9 हजार 474 अभ्यर्थियों में से 3 हजार 954 अभ्यर्थी उपस्थित (41.74 प्रतिशत) व 5 हजार 520 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुल 12 सतर्कता दल तथा पेपर वितरण के लिए 20 उप समन्वयक नियुक्त किये गए।

Loading

Exit mobile version