Site icon AVK NEWS SERVICES

वाराणसी के इन्द्रधनुष सभागर में होली की पूर्व संध्या मधुरंग कवि सम्मेलन के उल्लास से भर उठी

https://avknewsservices.com/wp-content/uploads/2023/03/VID-20230305-WA0012.mp4

वाराणसी उत्तर प्रदेश : सन्त अतुलानन्द कॉन्वेन्ट स्कूल, कोइराजपुर, वाराणसी के इन्द्रधनुष सभागर में होली की पूर्व संध्या मधुरंग कवि सम्मेलन के उल्लास से भर उठी । यह सम्मेलन वर्तमान के बहुचर्चित एवं लोकप्रिय कवियों का शानदार मंच रहा, जिसमें वाराणसी के विशिष्ट गणमान्य जन एवं अभिभावक आमंत्रित थे । संस्था सचिव राहुल सिंह ने सभा में पधारे सभी विशिष्ट-जन का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक होली गीत एवं समूह नृत्य की अभिराम प्रस्तुति से वसन्तोत्सव को सजीव कर दिया। शौर्य, साहस एवं हास्य से परिपूर्ण इस काव्य मंच मधुरंग का संचालन सुप्रसिद्ध कवि शशिकान्त यादव ने अपनी विशिष्ट शैली में किया । इसी क्रम में हिन्दी कवि सम्मेलनों के सबसे मधुर कंठ कवि डॉ0 विष्णु सक्सेना ने अपनी गीतों एवं कविताओं से दर्शकदीर्घा में बैठे सभी लोगों का दिल जीत लिया।

Exit mobile version