Site icon AVK NEWS SERVICES

प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के आनलाइन भजन संध्या के आयोजन पर पटल पर भक्ति की रसधार बहती रही

WhatsAppPrintCopy LinkFacebookXThreadsLinkedInGmailBloggerTelegramBluesky
असुर था बलशाली,बन बैठा शक्तिशाली,सिंह की दहाड़ संग चंडिका बुलाइए – कल्याणी झा

नवरात्र की अष्टमी तिथि, दिन बुधवार को प्रेरणा दर्पण साहित्यिक एवं सांस्कृतिक मंच के आनलाइन भजन संध्या के आयोजन पर पटल पर भक्ति की रसधार बहती रही। कवयित्री सुनीता अग्रवाल के गणेश वंदना तथा लेखिका एवं कवयित्री गीता चौबे गूंज के लयबद्ध सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात मंच की झारखंड अध्यक्ष कल्याणी झा कनक ने अपने दो शब्दों से मंच की गरिमा का बखान किया, और सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात मंच की 17 कवयित्रियों के भक्तिरस से सराबोर माता के गीतों की पावनमय गंगा बहने लगी।

के बाद एक माता के भजनों से पटल गुंजायमान रहा। भजन की प्रस्तुति में सुनीता अग्रवाल, गीता चौबे गूंज,रेनू झा, ,रूणा रश्मि दीप्त, पुष्पा पांडेय, कविता रानी सिंह,रंजना वर्मा, कल्याणी झा कनक, प्रतिभा मिश्रा, अनुपम श्री, खुशबू बरनवाल, प्रतिभा सिंह,नीरज वर्मा अन्नू पोद्दार, संध्या श्रीवास्तव ने अहम भूमिका निभाई। मंच का कुशल संचालन लेखिका एवं कवयित्री रंजना वर्मा ने किया। वरिष्ठ कवयित्री रेनू झा रेणुका के धन्यवाद ज्ञापन से भजन संध्या की समाप्ति हुई।

Loading

Exit mobile version