Site icon AVK NEWS SERVICES

सर्दियों में फ्लू के वायरस से कैसे रहें दूर

विनीता झा
कार्यकारी संपादक

सर्दियों के दौरान सांस की तकलीफ, सीने में जकड़न, नाक बंद, जुकाम ,छींक, खांसी ,सिरदर्द, गले में खराश आदि जैसी समस्याएं फ्लू के वायरस के कारण ही बढ़ जाती हैं। इसके अलावा ठंड लगने के साथ 100 से 104 डिग्री तक बुखार भी फ्लू के लक्षणों की पहचान है। हर साल अमूमन 10 फीसदी आबादी इस वायरस की चपेट में आ जाते हैं। यदि किसी साल इसका संक्रमण बढ़ जाता है तो 25 से 30 फीसदी लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं।

फ्लू के कारण होने वाली परेशानी

लक्षण

विंटर फ्लू से बचाव के उपाय

ध्यान देने योग्य बातें

Exit mobile version