Site icon AVK NEWS SERVICES

नगर आयुक्त सहित निगम अधिकारियों ने नवनिर्वाचित माननीय महापौर से की मुलाकात- नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों को दी बधाई

अलीगढ़ : स्थानीय निकाय निर्वाचन 2023 में भारी मतों से विजयी हुए नवनिर्वाचित माननीय महापौर प्रशांत सिंघल को नगर आयुक्त अमित आसेरी के साथ निगम अधिकारियों ने उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की और नवनिर्वाचित महापौर और सभी पार्षदों को बधाई दी। *नगर आयुक्त अमित आसेरी ने नवनिर्वाचित माननीय महापौर को आश्वस्त किया की उत्तर प्रदेश शासन की जनहित योजनाओं को उनके मार्गदर्शन में जन-जन तक पहुंचाने का पुरजोर कोशिश की जाएगी।*

नगर आयुक्त के साथ अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव मुख्य अभियंता सुरेश चंद महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा, सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार प्रभात सीटीओ विनय कुमार राय स्टेनो देश दीपक साथ थे। अहसन रब

Exit mobile version