Site icon AVK NEWS SERVICES

जोधपुर भूंगरा गैस त्रासदी में पीड़ित परिवारों के न्याय और आर्थिक सहयोग हेतु उचित मुआवज़ा की माँग

रधुवंश बहादुर सिंह
संवादाता दिल्ली

नई दिल्ली  : जोधपुर भूंगरा गैस त्रासदी में पीड़ित परिवारों के न्याय और आर्थिक सहयोग हेतु श्री राजपूत करनी सेना(दिल्ली)एवं समाज के समृद्धजनों द्वारा बैठक की गई जिसमें पेट्रोलियम मंत्री Hardeep Singh Puri जी से मिल कर उचित मुआवज़ा की माँग और समाज के सम्पन्न व्यक्तियों द्वारा आर्थिक सहयोग हेतु कल से जन अभियान चलाने का निर्णय लिया गया..आपको बता दे की भूंगरा गैस त्रासदी मे अब तक 33 लोगों की जान जा चुकी है व नो लोग आईसूयु मे भर्ती है.. जोधपुर के शेरगढ़ थानांतर्गत भुंगरा गांव में शादी समारोह के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुवा था। इस घटना मे राज्य ओर केंद्र सरकार के बेरूखे रवेये से सर्व समाज मे आक्रोश है.

गांव भूंगरा में तगत सिंह के बेटे की शादी थी. बारात के जाने की तैयारियां चल रही थीं. पुरा आँगन घर गांव मेहमानों से खचाखच भरा था..एक जगह पर 5 सिलेंडर रखे हुए थे. अचानक गैस की बदबू आने लगी. लोग कुछ समझ पाते एक के बाद एक गैस सिलेंडर फटने लगे. घर के अंदर सभी लोग आग की चपेट में आ गए. घटना के बाद घर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों को 50 लाख रुपए और घायलों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी जाए. शोक सभा कार्यक्रम की अध्य्क्षता करणी सेना दिल्ली प्रभारी प्रशांत सिंह, मीडिया प्रभारी रघुवंश सिंह, रवि रघुवंशी, रंजन चंदेल यदुवंशी, ऐस के सिंह महाराणा प्रताप सेना, करवाल नगर से जय सिंह परिहार, व अन्य समाजिक कार्यकर्त्ता आदि जनों की गरिमामयी उपस्थिति रही ..

Exit mobile version