AVK NEWS SERVICES

महापौर ने नगर आयुक्त संग  नाला सफ़ाई, पेयजलापूर्ति, जल निकासी अतिक्रमण, टैक्स, सुगम यातायात की समीक्षा

अलीगढ़: अलीगढ़ नगरीय क्षेत्र में जनसहभागिता और जन सहयोग से साफ सफ़ाई, पेयजलापूर्ति अतिक्रमण, नाला सफ़ाई जलनिकासी व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रयासरत महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त अमित आसेरी ने शुक्रवार को अधीनस्थों के साथ जवाहर भवन में रिव्यू मीटिंग की।

बैठक में महापौर और नगर आयुक्त ने मानसून की आहट को देखते हुए जल्द से जल्द सभी नालों की सफाई का काम पूरा करने और जल निकासी के लिए बेहतर इंतजामों को अभी से एक्टिवेट करने पर जोर दिया।

नगर आयुक्त ने महापौर को अवगत कराया कि नाला सफाई को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 126 नालो को  साफ कराए जाने के लिए टेंडर आमंत्रित कर लिए गए हैं साथ ही साथ 40 लो लाइन को चेक कराकर पंपिंग सेट मोबाइल जनरेटर मोबाइल पंप एक्सट्रा पॉवर आदि की व्यवस्था करायी जा रही है।

साथ ही साथ जल निकासी को बनाने के लिए नाले नालियों से अतिक्रमण हटाने के लिए 12 जून से 30 जून तक विशेष स्वच्छता अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। हाउस टैक्स की समीक्षा करते हुए महापौर ने नंबर ऑफ टैक्स पर्सन को बढ़ाने, भवन पर लगने वाले टैक्स, करदाताओं को टैक्स जमा करने की लिए प्रेरित करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।

-बेहतर साफ़ सफ़ाई, अतिक्रमण हटाने नागरिक सुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिए महापौर और नगर आयुक्त ने मांगा सहयोग-

समीक्षा बैठक में नगर निगम सीमा में डेयरी को शहर सीमा से बाहर व्यवस्थित करने, डेयरी संचालको द्वारा नाले नालियों में गंदगी गोबर बहाने पर ₹2000जुर्माना के साथ साथ भेस/गाय को जब्त करने का प्रावधान करने संबंधी प्रस्ताव को बोर्ड के समक्ष रखने, आवारा गौवंश की रोकथाम, गौशाला के संचालन, सीवर मैन हॉल की मरम्मत व खुले न होने, सड़को को गड्डा मुक्त अभियान 15वे वित्त अंतर्गत कार्यो पर सहित कई बिन्दुओ पर महापौर ने नगर आयुक्त के साथ विस्तार से चर्चा की।

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने अतिक्रमण अभियान के बारे में बताया कि: 12.06.2023 अचल ताल (जोन सं0 02) थाना-गाँधी पार्क 13.06.2023 घंटाघर से तस्वीर महल चौराहा होते हुए शमशाद मार्केट तक (जोन सं0 01) थाना-सिविल लाइन 14.06.2023 कठपुला से रसलगंज होते हुए बारहद्वारी तक (जोन सं0 04) थाना-बन्नादेवी 15.06.2023  बारहद्वारी से सराय लवरिया होते हुए रघुवीर पुरी होली चौक तक (जोन सं0 04) थाना-बन्ना देवी 

16.06.2023  होटल महाजन पैलेस से किशनपुर तिराहे तक दोनों ओर (जोन सं0 01 व 02) थाना- सिविल लाइन व क़्वार्सी 17.06.2023 किशनपुर तिराहे से क़्वार्सी चौराहे तक दोनों ओर (जोन सं0 01 व 02) थाना- सिविल लाइन व क़्वार्सी 19.06.2023  मामू भांजा स्थित रेडियो मार्केट में (जोन सं0 04) थाना-गाँधी पार्क व कोतवाली 20.06.2023 यूनिवर्सिटी सर्किल से दोदपुर चौराहा होते हुए केला नगर चौराहे से क़्वार्सी फार्म तिराहे तक (जोन सं0 01) थाना-सिविल लाइन 22.06.2023  

कठपुला पुल से गांधी पार्क चौराहे तक दोनों ओर  (जोन सं0 02 व 04) थाना-बन्नादेवी व गाँधी पार्क 23.06.2023  गांधी पार्क चौराहे से पत्थर बाजार होते हुए बारहद्वारी तक (जोन सं0 04) थाना- बन्नादेवी 24.06.2023  माल गोदाम से अब्दुल करीम चौराहा होते हुए ऊपरकोट तक (जोन सं0 03 व 04)  थाना-बन्नादेवी गाँधी पार्क व कोतवाली 26.06.2023  बाराद्वारी से महावीर गंज होते हुए अब्दुल करीम चौराहे तक (जोन सं0 04) थाना-बन्नादेवी 27.06.2023  

केला नगर चौराहा से जीवनगढ़ बाईपास तक (जोन सं0 01) थाना-सिविल लाइन 28.06.2023  गांधी पार्क चौराहे से हाथरस अड्डे तक दोनों ओर (जोन सं0 02 व 03) थाना- गांधी पार्क व सासनी गेट 29.06.2023  हाथरस अड्डे से सासनी गेट चौराहे तक दोनों ओर  (जोन सं0 02 व 03) थाना-गांधी पार्क व सासनी गेट 30.06.2023  अनूपशहर रोड स्थित मंदिर से नबी नगर की पुलिया तक दोनों ओर (जोन सं0 01) थाना-सिविल लाइन में अभियान चलाया जायेगा।

बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव उप नगर आयुक्त राज किशोर प्रसाद मुख्य अभियंता सुरेश चंद मुख्य कर निर्धारण अधिकारी विनय कुमार राय सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार जेडएसओ दलवीर सिंह टीएस सभापति यादव, स्टेनो देशदीपक सतीश मीडिया सहायक एहसन रब नाज़िर संजय सक्सेना मौजूद थे।

Exit mobile version