AVK NEWS SERVICES

नगर निगम ने अग्रसैन चौक से बारहद्वारी तक चलाया अभियान-जब्त किया ₹3500 जुर्माना

अलीगढ़, नगर निगम: 15 जून को बारहद्वारी से सराय लवरिया होते हुए रघुवीर पुरी होली चौक तक चलेगा अभियान-अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव।

अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश पर नाले नालियों में गोबर गंदगी सड़क और नाले पर अतिक्रमण करके आम नागरिकों को बाधित यातायात से जूझने पर मजबूर करने वालो व अवैध रूप से जगह-जगह बैनर पोस्टर लगाकर विज्ञापन करने वालों पर नकेल कसने के उद्देश्य से 12 जून से 30 जून तक चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत 14 जून को सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद के नेतृत्व में अग्रसेन चौक से बारहद्वारी चौराहे तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।

अभियान में ₹2000 प्रतिबंधित पॉलीथिन व ₹1500 का अतिक्रमण करने पर जुर्माना वसूला गया। अभियान में सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद सिंह कनर्ल निशीथ सिंघल एसएफआई रमेश चंद जेई संजय कुमार व प्रवर्तन दल शामिल था।

Exit mobile version