AVK NEWS SERVICES

अपनी आठवीं वर्षगांठ मना रही अलीगढ़ स्मार्ट सिटी ने 26 जून सोमवार को अपनी अलग अलग परियोजनाओं से लोगों को अवगत कराया और उनके प्रति लोगों को जागरुक किया।

सबसे पहले सुबह शहर के अलग अलग जनप्रतिनिधियों तथा एनजीओ को नवनिर्मित स्मार्ट रोड की खूबियों से परिचित कराया गया। इसके उपरांत रसलगंज में चल रहे दुकानों के सामने सौंदर्यीकरण  परियोजना को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि वसीम सैफी तथा व्यापार मंडल के पदाधिकारी विशाल वार्ष्णेय तथा अन्य स्थानीय लोगो के साथ चर्चा की गई। शाम को अधिकारियों द्वारा स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित किए जा रहे वेंडिंग जोन की सेवाओं के प्रति व्यापार मंडल के प्रतिनिधि हर्ष गर्ग तथा स्ट्रीट वेंडर को बन्ना देवी वेंडिंग जोन की खूबियों के संबंध में अवगत कराया। गौरतलब है कि अलीगढ़ स्मार्ट सिटी द्वारा शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों में स्मार्ट रोड एक बेहद महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है।

हैबिटेट सेंटर और सेवा भवन के सामने से गुजरने वाली इस स्मार्ट रोड की लंबाई 2.2 किलोमीटर है। स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट के तहत इस सड़क को पहले चौड़ा किया गया और सड़क किनारे 2 मीटर का फुटपाथ दिया गया है। इसके अलावा स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट के तहत बिजली के तारों को अंडर ग्राउंड किया गया,

पानी विकास के लिए नए रास्ते बने, पेड़ पौधों के जरिए सड़क का सौंदर्यीकरण हुआ और साथ में फुटपाथ और सड़क के बीच स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं। इसी स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट के तहत सेवा भवन के सामने एक जिम और बच्चों के खेलने के लिए मैदान भी तैयार किया गया है और साथ ही साथ माल ढोने वाले वाहनों के लिए कैरेजवे का भी निर्माण किया गया है। इस सबके अलावा स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट के तहत सड़क किनारे रेलिंग और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोड ब्रेकर आदि भी बनाए गए हैं।

कार्यक्रम में नगर निगम की ओर से सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव मौजूद रही और उनके साथ स्मार्ट सिटी अलीगढ़ के डीजीएम राजेश कौशल ने कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट सिटी की खूबियों से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम में सोच, आजाद फाउंडेशन, उस्मानिया हेल्पिंग हैंड सोसाइटी, उम्मीद सामाजिक संस्था, उड़ान फाउंडेशन, दायित्व फाउंडेशन आदि एनजीओ शामिल हुए।

गौरतलब है कि हसनगंज में सौंदर्यीकरण का काम लगभग 20 करोड़ रुपए की लागत के साथ शुरू किया गया था। इस प्रोजेक्ट की मदद से अस्त-व्यस्त पढ़े हुए रसल गंज मार्केट को संयोजित रूप से विकसित करने की योजना है। मौके पर मौजूद व्यापारियों को स्मार्ट सिटी अलीगढ़ के डीजीएम गिरीश शर्मा ने संबोधित किया। इस दौरान रसल गंज के पार्षद वसीम सैफी के साथ-साथ दुकानदार फारुख भाई, बंटी भाई, कल्लू भाई और व्यापार संगठन की ओर से विशाल वार्ष्णेय तथा गौरव वार्ष्णेय मौजूद रहे।

अंततः स्मार्ट सिटी अलीगढ़ की टीम बन्नादेवी पर विकसित किए जा रहे हैं वेंडिंग जोन पर पहुंची और वहां पर मौजूद व्यापारियों और नागरिकों को स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट से अवगत कराया। सहायक नगर आयुक्त पूजा श्रीवास्तव ने बताया कि किस तरह से वेंडिंग जोन बनने के बाद व्यापारियों को एक निश्चित जगह पर व्यापार करने की सुविधा हासिल होने से व्यापार में बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा ग्राहकों को भी खरीदारी के लिए एक निश्चित जगह मिलने से सुविधा हो गई है। व्यापार मंडल के प्रतिनिधि हर्ष गर्ग और स्ट्रीट वेंडर मौजूद रहे।

इस सारे कार्यक्रम के दौरान स्मार्ट सिटी अलीगढ़ की ओर से अकील अहमद प्रोजेक्ट मैनेजर, उमैर इफ्तिखार पी आर ओ, प्रोजेक्ट इंजीनियर पुलकित सिंह, अरविंद सिंह और अब्दुल वासिफ मौजूद रहे।

Exit mobile version