AVK NEWS SERVICES

गर्दन की झुर्रियों से छुटकारा पाना हुआ आसान

अधिकांश महिलाएं चेहरे की सुंदरता की ओर तो ध्यान देती हैं, लेकिन शरीर के महत्वपूर्ण भाग गर्दन को अनदेखा कर देती हैं। सुंदरता में जहां एक ओर चेहरे की सुंदरता का महत्व है, वहीं सुराहीदार गर्दन से सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। गर्दन तभी सुंदर दिखाई देती है जब वह चमकीली व कसी हुई व बिना झुर्रियों के हो। लेकिन गर्दन पर उम्र का प्रभाव जल्दी पड़ता है। चेहरे की तरह गर्दन भी धूल, गर्द व धुएं की चपेट में आती है।

इससे गर्दन पर झुर्रियां पडने लगती हैं और इसकी त्वचा कांतिहीन हो जाती है, इसलिए चेहरे के साथ-साथ नियमित रूप से गर्दन की सफाई का भी ध्यान रखना जरूरी होता है नहीं तो चेहरे और गर्दन के रंग में फर्क आ जाता है। साथ ही कुछ व्यायाम कर भी गर्दन को सुंदर शेप दी जा सकती है। आइए हम आपको कुछ टिप्स बताते है जिससे गर्दन की झुर्रियों को दूर करने के साथ ही खूबसूरत भी बनाया जा सकता है।

खास टिप्स:

विनीता झा

Exit mobile version