AVK NEWS SERVICES

आज के समय में जब राजनीति में सूचिता का अभाव हो गया है ऐसे में चंद्रशेखर जी की कमी खल रही है: अवलेश सिंह

जदयू कैम्प कार्यालय पर मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर ( युवा तुर्क) की पुण्यतिथि

फेफना: पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि जनता दल (यू) के कैंप कार्यालय गंगहरा मे जिला अध्यक्ष भारत भूषण सिंह की अध्यक्षता मे मनाई गई॥ जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह थे। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अवलेश सिंह ने कहा कि आज के समय में जब राजनीति में सूचिता का अभाव हो गया है ऐसे में चंद्रशेखर जी की कमी खल रही है।

चंद्रशेखर जी देश की हर ज्वलंत समस्याओं बेबाक राय रखते थे। उन्होंने राष्ट्रीय मुद्दों पर देशहित में जो भी महसूस किया उसे बिना फायदा नुकसान के बताने का कार्य किया। कार्यक्रम मे उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अमर सिंह कटियार प्रदेश डॉ जितेंद्र सिंह, एच एन सिंह, सोनू सिंह, पंकज सिंह जिला महासचिव , रोहित चौबे, पंकज सिंह, संदीप वर्मा, विशाल सिंह रामकिशोर वर्मा,विजयशंकर यादव, संजय यादव, रामेश्वर पांडेय, राधेश्याम, अवधेश तिवारी, परशुराम सिंह, श्याम सुंदर चौहान, दयाशंकर, लल्लन सिंह, विनोद आदि मौजूद थे।

Exit mobile version