AVK NEWS SERVICES

रामलीला देख भावविभाेर हुए श्रद्धालु

सहतवार, बलिया। श्री चैनराम बाबा के यहाँ आयोजित नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ के अंतिम दिन आयोजित रामलीला में वृंदावन के कलाकारों द्वारा मनु शतरूपा की तपस्या का मंचन देख श्रद्धालु भाव विभोर हो गए ।

महायज्ञ में वृंदावन के कथावाचक अखिलेशानंद ने विष्णु पुराण कथा मे भगवत प्राप्ति का मार्ग बताते हुए कहा कि भगवान अपने भक्तों को भाव से प्राप्त होते हैं। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं से हाथ उठवाकर पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रदूषण मुक्त जीवन जीने का संकल्प दिलवाया। इसके पूर्व आचार्य अवनीश शुक्ला, पंडित शैलेश पांडेय ने वैदिक रीति से यज्ञ कर्म एवं आरती संपन्न कराया।

कार्यक्रम का संचालन नगर पंचायत सहतवार के चेयरमैन प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू ने किया तथा राधा रानी का आरती जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश सिंह ने उतार कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया तथा चैनराम बाबा की कृपा का गुणगान किया साथ ही यज्ञ कमेटी को धन्यवाद दिया साथ नीरज सिंह गुड्डू को भी बहुत बहुत आभार किया । इस अवसर पर सुखदेव जी महाराज, राजेश्वर सिंह मुन्ना, राजू सिंह नेता जी, परमात्मा पांडेय, कैलाश सनोरिया, टुनटुन सिंह, निर्भीक नारायण सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, पं सुनील मिश्रा, सच्चिदानंद द्विवेदी, शुक्ल कुशवाहा, रामचंद्र दास सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version