Site icon AVK NEWS SERVICES

सी. एम. भगवंत मान फिल्म ‘मस्ताने’ की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे, फिल्म सफलतापूर्वक हुई रिलीज़ !!

WhatsAppPrintCopy LinkFacebookXThreadsLinkedInGmailBloggerTelegramBluesky

माननीय मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘मस्ताने’ की विशेष स्क्रीनिंग में शिरकत की। उन्होंने पंजाबी सिनेमा का जश्न मनाया और फिल्म की अनूठी कथा और कला और नेतृत्व के मिश्रण, सांस्कृतिक का प्रोत्साहन किया।

इस प्रोजेक्ट का निर्माण मनप्रीत जोहल द्वारा आशु मुनीश साहनी और करमजीत सिंह जोहल के साथ किया गया है और फिल्म का लेखन और निर्देशन शरण आर्ट द्वारा किया गया है।  तरसेम जस्सड़, सिमी चहल, गुरप्रीत घुग्गी, करमजीत अनमोल, हनी मट्टू और बनिंदर बन्नी सहित अत्यधिक प्रतिभाशाली अभिनेताओं ने मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रदर्शन किया और दर्शकों का मंनोरंजन किया।

वेहली जनता फिल्म्स और ओमजिस सिने वर्ल्ड द्वारा प्रस्तुत बहुप्रतीक्षित फिल्म अब सिनेमाघरों में स्फल्तापूर्वक रिलीज़ हो चुकी है।

Loading

Exit mobile version