AVK NEWS SERVICES

विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

बलिया : विकास खंड गड़वार के ग्राम सभा एकौनी में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में जहां तीस जोड़ी पहलवानों में अपने दांव आजमाए।1942 से अनवरत आयोजित होने वाले इस विराट दंगल का उद्घाटन जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश सिंह ने किया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे फ़ीता काट कर तथा पहलवानो का हाथ मिला कर उद्घाटन किया, जिसमें दूर-दूर से पहलवान आजमगढ़ ,मऊ, बलिया ,गाजीपुर, देवरिया महाराजगंज, गोरखपुर आदि जगहों से आकर अपना जोड़ा मिलवा कर अनेकों कलाओं का प्रदर्शन दिखाए ॥

इस अवसर पर अवलेश सिंह ने कहा कि भारत की शान कही जाने वाली कुश्ती विधा को संरक्षित करने के प्रयास के क्रम में एकौनी गांव का यह प्रयास सराहनीय है। इस मौके पर पहलवान जगदीश सिंह, वेदप्रकाश सिंह, फौजदार सिंह, विवेकानंद सिंह, राजकमल, कपिलदेव, सुरेश धुसिया, राजनारायण सिंह, शेषनाथ सिंह, अनिल सिंह , पीडी सिंह, अमरजीत सिंह, दीपक सिंह, सुनील सिंह आदि मौजूद थे। निर्णायक की भूमिका प्रभुनाथ यादव, मोगा पहलवान ने निभाई। आयोजक जिला कुश्ती संघ के सचिव कविलास सिंह ने सबके प्रति आभार जताया।

Exit mobile version