Site icon AVK NEWS SERVICES

हिंदी हिंद का मान 

भावना ‘मिलन’ अरोड़ा एडुकेशनिस्ट, लेखिका मोटिवेशनल स्पीकर

भावना ‘मिलन’ अरोड़ा एडुकेशनिस्ट, लेखिका मोटिवेशनल स्पीकर

भावना 'मिलन'
भावना ‘मिलन’
अरोड़ा एडुकेशनिस्ट, लेखिका मोटिवेशनल स्पीकर

“ जैसा प्रेम पति को रहता,
   निज पत्नी की बिंदी से,
  शिवशंकर को अमर प्रेम है,
  माँ गंगा कालिंदी से,
 राधा- कान्हा का आकर्षण ,
  दिखलाया है हिंदी ने,
  राम प्रभु की मर्यादा,
 चरित्र  बताया हिंदी ने,
महापुरुषों की यशोगाथा का, 
 भार उठाया हिंदी ने,
हिंद-साहित्य का विश्वपटल पर,
मान बढ़ाया हिंदी  ने ,
मातृभूमि के लाल तुम,
जान लुटाओ हिंदी पे,
हिंद की धरती पर जन्मे,
प्यार करो तुम हिंदी से ।।

Exit mobile version