दिव्यांगजनो हेतु निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

वाराणसी: दिव्यांगजनों को निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु मनोजागृति विशेष स्कूल (ईकाई नई सुबह संस्था, वाराणसी) में विधान परिषद सदस्य व अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी वाराणसी हंसराज विश्वकर्मा द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह का कौशल प्रशिक्षण दिव्यांगों के सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण माध्यम है इस अवसर पर उन्होंने नई सुबह संस्था द्वारा दिव्यांगों जागरूकता शिक्षक एवं प्रशिक्षण के लिए किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

उद्घाटन समारोह के संबोधित करते हुए नई सुबह संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ अजय तिवारी ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर होने का अवसर प्रदान किया जाएगा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सतत् रूप से वर्ष भर चलेगा।

कार्यक्रम का संचालन मनोवैज्ञानिक डॉ मनोज तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन डाँ अमित तिवारी ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से  प्रधानाचार्य सुनीता तिवारी, आजाद तिवारी, डॉ आदित्य तिवारी, डॉ शैली, डाँ जोत्शना सिंह, अर्पित मिश्रा, गौरव एवं अन्य लोग शामिल रहे। डॉ मनोज तिवारी