नगर निगम द्वारा ज़ब्त यूनिपोल से अवैध विज्ञापन हटाने का काम ज़ोर शोर से शुरू- यूनीपोल के माध्यम से विज्ञापन पट प्रदर्शित करने की निविदा खुलेगी 16 जनवरी 2023 को

नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया यूनिफॉर्म का ठेका निरस्त होने के उपरांत नगरीय क्षेत्र में नगर निगम द्वारा 135 यूनीपोल को जब्त कर लिया गया है जिन पर अवैध रूप से लगे विज्ञापन फ्लेक्स बैनर को हटाने का काम नगर आयुक्त के निर्देश पर युद्धस्तर पर शुरू किया गया है।

उन्होंने बताया कि नगर निगम सीमान्तर्गत (ए.बी.डी. एरिया को छोड़कर) चिन्हित 135 स्थलों (अलग अलग 10 ग्रुप एवं अलग अलग दर पर) पर यूनीपोलों पर विज्ञापन पट प्रदर्शित करने हेतु स्वीकृति दिनांक से 02 वर्ष की अवधि के लिये वेबसाइट www.etender.up.nic.in के माध्यम से दिनांक – 15.01.2024 को अपरान्ह 2.00 बजे तक ई-निविदा आमंत्रित की गयी हैं, जिन्हें दिनांक- 16.01.2024 को अपराह्न 4.00 बजे खोला जायेगा। निविदा की अन्य नियम-शर्तों की जानकारी वेबसाइट www.etender.up.nic.in पर दिनांक-08.01.2024 के पश्चात् अथवा नगर निगम सेवा भवन के कक्ष सं0-202 से किसी भी कार्यदिवस में की जा सकती है।