होली पर होंगे चाक चौबंद इन्तिज़ाम

होली के अवसर पर नगर निगम की व्यवस्थाओं को चाक चौबंद कराने के लिए नगर आयुक्त अमित आसेरी ने अपने कार्यालय में अधीनस्थों के साथ दूसरी बार व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधीनस्थों को दो टूक लहज़े में व्यवस्थाओं को पिछले साल से और उम्दा बनाने की हिदायत दी और सभी व्यवस्थाओं पर पैनी नज़र बनाये रखने के भी निर्देश दिए।

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने होली पर नगर निगम व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुये अपने सभी अधीनस्थों को होलिका दहन, धूल,  बिहारी जी की शोभायात्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का टोला में नगर निगम संबंधी व्यवस्थाओं रविवार दोपहर तक पूरा करने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने बताया कि होली देखते हुये नगर निगम इंतिज़ामों के लिये 04 सेक्टर बनाये गये है प्रत्येक सेक्टर में नगर निगम व्यवस्थाओं के लिये 01 जोनल, 01 सह जोनल, 10 नोडल तथा 01 सुपर नोडल अधिकारी 545 सामान्य कर्मचारियों व 1200 सफाई कर्मचारी 25 ड्राईवर 04 जेसीबी, 08 फाॅगिग मशीन, 03 कैटल क्रैचर, 06 बाॅबकट वाहन, 04 स्काई लिफ्ट, 04 सीवर जैटिंग मशीन सहित 20 त्वरित एक्शन टीमें बनायी है  व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये नगर निगम कंट्रोल रूम 7500441344, 18002747047 व 05712750250 व 1533 को 24 घंटे एक्टिव कर दिया गया है। 

नगर आयुक्त ने बताया होली की व्यवस्थाओं को पिछले साल से इस साल और उम्दा बनाने के लिए जीएम जल, मुख्य अभियंता प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी प्रभारी पथ प्रकाश सहित पशु चिकित्सा अधिकारी के दायित्व निर्धारित कर दिए गए है किसी भी स्तर पर लापरवाही के लिए संबंधित की जिम्मेदारी तैय की गई है।

नगर आयुक्त ने सभी अधिकारी कर्मचारी व नागरिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए होली के अवसर पर शहर की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की अपील की। 

नगर निगम सेवाभवन में नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय सक्सेना महामंत्री मानवेन्द्र सिंह विनय गुप्ता तरुण पाठक सहित कर्मचारी ने नगर आयुक्त से मिलकर होली की शुभकामनाएं दी।