3 टी20 और 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया की घोषणा

पुरुष चयन समिति ने गुरुवार को आगामी श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की।

टी20 टीम:  सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज. 

वनडे टीम:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

बीसीसीआई आगामी घरेलू क्रिकेट सत्र 2024-25 में खिलाड़ियों की उपलब्धता और भागीदारी पर नज़र रखना जारी रखेगा।

टीम इंडिया इस सीरीज में तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। सीरीज का टी20 मैच 27 जुलाई को पल्लेकेले में खेला जाएगा और 30 जुलाई को खत्म होगा। वनडे मैच 2 अगस्त से कोलंबो में खेले जाएंगे।

भारत का श्रीलंका दौरा, 2024
क्र. सं.दिवा तिथिसमयमिलानकार्यक्रम का स्थान
1.शनिवार27-जुलाई-2407.00 बजे भारतीय समयानुसारपहला  टी20 अंतरराष्ट्रीयपल्लेकेले
2.रविवार28-जुलाई-2407.00 बजे भारतीय समयानुसारदूसरा  टी20 आईपल्लेकेले
3.मंगलवार30-जुलाई-2407.00 बजे भारतीय समयानुसारतीसरा  टी20 आईपल्लेकेले
4.शुक्रवार2-अगस्त-24दोपहर 02.30 बजेपहला  वनडेआरपीआईसीएस, कोलंबो
5.रविवार4-अगस्त-24दोपहर 02.30 बजेदूसरा  वनडेआरपीआईसीएस, कोलंबो
6.बुधवार7-अगस्त-24दोपहर 02.30 बजेतीसरा  वनडेआरपीआईसीएस, कोलंबो