स्वामी अतुलानंद हिंदू महाविद्यालय में जी-20 पर संगोष्ठी

वाराणसी । परमानंदपुर स्थित स्वामी अतुलानंद हिंदू महाविद्यालय में जी-20 विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में महाविद्यालय के प्रबंधक राहुल सिंह उपस्थित हुए । मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया । संगोष्ठी में मुख्य वक्ता काशी हिंदू विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर डॉ आसाराम त्रिपाठी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए भारत के वसुधैव कुटुंबकम की अवधारणा एवं वर्तमान परिदृश्य में इसकी सारगर्भित पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला । संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे डीएवी कालेज के अर्थशास्त्र के सहायक प्रोफेसर एवं उत्तर प्रदेश जी-20 के राजदूत डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह ने जी-20 के इतिहास, इसके कार्यों एवं भारत की जी- 20 में भूमिका पर उपस्थित जनमानस को बहुत ही प्रभावशाली तरीके से अवगत कराया ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके शुक्ला ने बताया कि इस संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय की एकेडमी काउंसिल के द्वारा किया गया । संगोष्ठी के मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के प्रबंधक राहुल सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए काशी में होने जा रहे जी-20 सम्मेलन को सफल बनाने हेतु योगदान देने का आह्वान किया । संगोष्ठी के द्वितीय चरण में एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रबंध शास्त्र की सहायक प्रोफेसर डॉ रीना शुक्ला के पर्यवेक्षण में संपन्न हुआ । संगोष्ठी में मंच संचालन महाविद्यालय की डॉक्टर गरिमा सिंह ने किया। संगोष्ठी में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने योगदान दिया ।