नगर आयुक्त ने टाउन वैंडिंग कमेटी के साथ कि समीक्षा

अलीगढ़ नगरीय क्षेत्र में बेतरतीब स्ट्रीट वैंडर्स को व्यवस्थित कर रोज़गार का स्थाई साधन दिलाने के लिये नगर निगम द्वारा बनवाये गए वेंडिंग ज़ोन में लाटरी सिस्टम से आवंटन होने के बाद भी वैंडर्स द्वारा दुकान नही लगाने पर चिंता ज़ाहिर करते हुए नगर आयुक्त विनोद कुमार ने मंगलवार को टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्यों के साथ विचार विमर्श करते हुए 28 वेंडिंग जोन में वैंडर्स के दुकान नही लगाने के बारे में टाउन वैंडिंग कमेटी के सदस्यों से सुझाव भी मांगे और टाउन वेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष होने के नाते कई वेंडिंग जोन में निर्धारित किराए की दरों में संशोधन करने का निर्णय लिया।

टाउन वेंडिंग कमेटी के साथ बैठक में सदस्यों ने वेंडिंग जोन में आवंटित दुकान का मासिक 3000 किराए को बहुत बताया सदस्यों ने बढे हुए किराये को कम करने, वेंडिंग जोन में आवंटित दुकानों में लिखे गए नम्बरो को आवंटित वेंडर्स के अनुसार लिखने, 16 दुकानों के आवंटन की जांच कराए जाने, जो बढ़ा हुआ किराया जिस वैंडर्स ने जमा किया है उसको आगे समायोजित करने, वेंडिंग जोन में जो वर्षों से दुकान लगा रहा उसको वही दुकान लगाने की वरियता दी जाए, वेंडिंग जोन के पास शौचालय पेयजल की व्यवस्था जैसे सुझाव दिए।

नगर आयुक्त ने टाउन वैंडिंग कमेटी के सुझावों पर चर्चा करने के उपरांत कहा नगर निगम का उदेश्य गरीब पथ विक्रेताओं को व्यवस्थित कर रोजगार उपलब्ध कराना है इसी दिशा में टाउन वेंडिंग कमेटी के सुझावों पर विस्तार से चर्चा करने के उपरांत सभी वेंडिंग जोन में जहां न्यूनतम ₹50 शुल्क निर्धारित है उसमें कोई बदलाव नहीं किया जा रहा जहां प्रतिदिन प्रति वैंडर्स दर ज्यादा थी वहां पर नई संशोधित दरे निर्धारित की गई है। निश्चित रूप से इस कदम से सभी वेंडिंग जोन में वेंडर्स अब व्यवस्थित हो सकेंगे।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी आशिक सिंह ने बताया कि टाउन वेंडिंग कमेटी के अध्यक्ष/नगर आयुक्त की सहमति के उपरांत कुछ वेंडिंग जोन के प्रतिदिन प्रति वेंडर किराए को आधा किया गया है ₹50 शुल्क न्यूनतम जिन वेंडिंग जोन में था उसमें कोई संशोधन नहीं किया गया है।

उन्होंने बताया

  • वैंडिंग जोन एसबीआई मुख्य शाखा के पुराने निर्धारित शुल्क ₹300 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹150 होगा।
  • वैंडिंग जोन मदर टेरेसा अनाथ आश्रम के पास अनूपशहर रोड के पुराने निर्धारित शुल्क ₹50 के स्थान पर कोई नया संशोधित शुल्क नहीं होगा।
  • वैंडिंग जोन जमालपुर रोड रेडियो कॉलोनी के बाउंड्री वॉल के सहारे के निर्धारित शुल्क ₹50 के स्थान पर कोई नया संशोधित शुल्क नहीं होगा।
  • वैंडिंग जोन जमालपुर पुल के नीचे अंबेडकर पार्क के सामने निर्धारित शुल्क ₹50 के स्थान पर कोई नया संशोधित शुल्क नहीं होगा।
  • वैंडिंग जोन ब्लाइंड ट्रेनिंग सेंटर जमालपुर के पास के पुराने निर्धारित शुल्क ₹100 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹50 होगा।
  • वैंडिंग जोन जमालपुर नाले से मदर टेरेसा अनाथ आश्रम की बाउंड्री बल के सहारे के पुराने निर्धारित शुल्क ₹100 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹50 होगा।
  • वैंडिंग जोन पीडब्ल्यूडी की बाउंड्री वॉल सहारे मैरिस रोड के पुराने निर्धारित शुल्क ₹100 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹50 होगा।
  • वैंडिंग जोन नौरंगीलाल इंटर कॉलेज के सामने के पुराने निर्धारित शुल्क ₹100 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹50 होगा।
  • वैंडिंग जोन सर्किट हाउस के निकट के पुराने निर्धारित शुल्क ₹50 के स्थान पर कोई नया संशोधित शुल्क नहीं होगा।
  • वैंडिंग जोन स्वर्ण जयंती नगर रमेश विहार रोड पर के पुराने निर्धारित शुल्क ₹200 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹100 होगा।
  • वैंडिंग जोन रामघाट रोड दुग्ध सरकारी समिति की बाउंड्री के सहारे के पुराने निर्धारित शुल्क ₹300 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹150 होगा।
  • वैंडिंग जोन स्टेडियम के बाहर बाउंड्री बल के सहारे के पुराने निर्धारित शुल्क ₹200 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹150 होगा।
  • वैंडिंग जोन डीएवी कॉलेज के निकट के पुराने निर्धारित शुल्क ₹100 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹50 होगा।
  • वैंडिंग जोन बीज गोदाम के सामने रोड साइड पटरी पर सिधौली के पुराने निर्धारित शुल्क ₹100 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹50 होगा।
  • वैंडिंग जोन रमेश बिहार रोड शिवालिक गंगा अपार्टमेंट के पुराने निर्धारित शुल्क ₹200 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹100 होगा।
  • वैंडिंग जोन आगरा रोड चिरंजी लाल कन्या इंटर कॉलेज के बाहर के पुराने निर्धारित शुल्क ₹100 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹50 होगा।
  • वैंडिंग जोन आगरा रोड पर ईएसआई हॉस्पिटल के पास के पुराने निर्धारित शुल्क ₹150 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹75 होगा।
  • वैंडिंग जोन कवेला चौराहा मथुरा बायपास रोड के पुराने निर्धारित शुल्क ₹50 के स्थान पर कोई नया संशोधित शुल्क नहीं होगा।
  • वैंडिंग जोन बरोला पुल के निकट प्रधानमंत्री आवास योजना के सामने के पुराने निर्धारित शुल्क ₹50 के स्थान पर कोई नया संशोधित शुल्क नहीं होगा।
  • वैंडिंग जोन आईटीआई रोड पर इंडस्ट्रियल एरिया की बाउंड्री के सहारे के पुराने निर्धारित शुल्क ₹100 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹50 होगा।
  • वैंडिंग जोन खैर रोड पर बिजली घर की बाउंड्री वॉल के सहारे के पुराने निर्धारित शुल्क ₹100 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹50 होगा।
  • वैंडिंग जोन बन्ना देवी चर्च की बाउंड्री वॉल के सहारे प्रथम के पुराने निर्धारित शुल्क ₹100 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹50 होगा।
  • वैंडिंग जोन बन्ना देवी चर्च की बाउंड्री वॉल के सहारे द्वितीय के पुराने निर्धारित शुल्क ₹100 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹50 होगा।
  • वैंडिंग जोन बन्ना देवी चर्च की बाउंड्री वॉल के सहारे तृतीया के पुराने निर्धारित शुल्क ₹200 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹100 होगा।
  • वैंडिंग जोन तहसील कोल के पीछे पशुपालन विभाग की बाउंड्री वॉल के सहारे के पुराने निर्धारित शुल्क ₹76 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹50 होगा।
  • वैंडिंग जोन सिटी स्कूल के बाउंड्री बॉल के सहारे के पुराने निर्धारित शुल्क ₹100 के स्थान पर नया संशोधित शुल्क ₹50 होगा।

अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने 15 दिन की मोहलत देते हुए सभी वेंडर्स को आवंटित वेंडिंग जोन में अपनी दुकान लगाने और न लगाने वाले वेंडर्स का आवंटन निरस्त करने के बारे में वेंडिंग टाउन वेंडिंग कमेटी से कहा।

जवाहर भवन में टाउन वैण्डिग कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक मे मंचासीन नगर आयुक्त विनोद कुमार अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह पार्षद योगेश सिंघल गंगा जोशी कर निर्धारण अधिकारी आरपीसिंह कर अधिक्षक राम किशोर कमल बेचन सिंह विशाल सिंह अध्यक्ष कल्पना पंडित सदस्य गोपाल प्रसाद नत्थू खान मुशरफ अली बशीर खान वकील अहमद अब्दुल सलाम शशि कुमार हजारी लाल सुलेखा देवी शकुंतला देवी निर्मला देवी शबाना बेगम नाजीर संजय सक्सेना स्टोनो देश दीपक मीडिया सहायक अहसन रब मौजूद रहे।