महापौर ने सीवर पंपिंग स्टेशनों के चलने की जानी हक़ीक़त

गुरुवार को तेज बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जल भराव से निजात दिलाने की कवायत के क्रम में महापौर प्रशांत सिंघल ने पार्षद संजय पंडित के साथ शहर के पंपिंग स्टेशनों की हकीकत खुद वहां जाकर जानी। महापौर ने नवनिर्मित रावण टीला पंपिंग स्टेशन पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत की और पंपिंग स्टेशन के कार्यशील होने के बारे में ऑपरेटर व जेई नरेंद्र सिंह से जानकारी ली महापौर ने छर्रा अड्डा पंपिंग स्टेशन को भी चैक किया निरीक्षण के समय दोनों पंपिंग स्टेशन अपनी पूरी क्षमता से चलते मिले।

महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा पिछले 24 घंटे में देवी आपदा के रूप में भारी बारिश हो रही है अलीगढ़ नगर निगम जल निकासी को जन सहयोग से निरंतर कम करने के लिए प्रयासरत है सभी सीवर पंपिंग स्टेशन अपनी क्षमता के साथ 24 घंटे कार्यशील रखे गए हैं आंतरिक मोबाइल पंप सेट भी लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा अलीगढ़ नगर निगम अपने सीमित संसाधनों के बल पर देवी आपदा के रूप में इस भारी बारिश में जल निकासी को प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है अलीगढ़ नगर निगम के इस प्रयास में सभी शहारवासी सहयोग करें।