डॉ. घनश्याम सिंह पी.जी.कालेज  में अग्निवीर वायु चयन प्रक्रिया पर कार्यशाला का आयोजन

वाराणसी: विश्वविद्यालय सेवायोजना मंत्रणा केंद्र एवं सेवायोजन विभाग वाराणसी की ओर से सोयेपुर लालपुर स्थित डॉ घनश्याम सिंह पी.जी. कालेज   अग्निवीर वायु योजना एक विशेष चयन प्रक्रिया कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान भारतीय वायुसेना के विं​ग कमांड​र आनंदन गुणशेकर  कमान अधिकारी, 3 वायुसैनिक चयन केंद्र, भारतीय वायु सेना, कानपुर व सर्जेंट जिलेदार सिंह गुर्जरने विद्यार्थियों को “अग्निवीर वायु” चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस​ कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय वायुसेना में भर्ती होने के अवसरों और चयन प्रक्रिया के विभिन्न चरणों के बारे में जागरूक करना था।

विंग कमांडर ने विद्यार्थियों को बताया कि अग्निवीर वायु भर्ती कार्यक्रम में फिजिकल फिटनेस, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को इन सभी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना आवश्यक होता है। विंग कमांडर ने चयन प्रक्रिया के दौरान मानसिक और शारीरिक दृढ़ता के महत्व को भी रेखांकित किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों ने सवाल-जवाब सत्र में भी हिस्सा लिया, जिसमें विंग कमांडर ने विद्यार्थियों के विभिन्न सवालों का उत्तर देते हुए उन्हें भारतीय वायुसेना में कैरियर के बारे में मार्गदर्शन दिया।

महाविद्यालय प्रबंधक नागेश्वर सिंह ने छात्रों को अपने भविष्य के रोजगार के लिए इच्छानुरूप रोजगार के अवसर का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। स्वागत महाविद्यालय के प्रशासक संजीव सिंह एवं आभार एवं धन्यवाद प्राचार्य डॉ. आनंद सिंह व्यक्त किया। इस अवसर  वायु सैनिक चयन केंद्र कानपुर के कमान अधिकारी विंग कमांडर आनंदन गुणशेकर, सर्जेंट जिलेदार सिंह गुर्जर, रोजगार मेला प्रभारी दीप सिंह, सेवा योजन विभाग के कैरियर काउंसिलिंग प्रभारी आजाद यादव, डॉ. डी. वी. सिंह, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. विपुल कुमार शुक्ला, डॉ. संदीप राय, अरविन्द चौबे, डॉ. विनीत सिंह, डॉ. विवेकानंद चौबे सहित महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।