मंगलवार को शहर की हवा में एक बार फिर से धूल की गुबार उठने के कारण विजिबिलिटी कम होने को देखते हुए नगर आयुक्त विनोद कुमार ने नगरीय क्षेत्र में युद्ध स्तर पर वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सात दिवसीय विशेष अभियान तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम की एंटी 1 स्मोक गन, 2 रोड स्वपिंग मशीन 8 स्प्रे मशीन 12 पानी के टैंकर 3 जेटिंग मशीनों से शहर के प्रमुख अलीगढ़ स्मार्ट सिटी रोड दीवानी कचहरी जीटी रोड एटा चुंगी सूत मिल क्वारसी बाईपास जमालपुर शमशाद मार्केट रसलगंज चौराहा माल गोदाम रोड आगरा रोड पर पेड़ पौधों की धुलाई डिवाइडरों की धुलाई और सड़क की धुलाई करते हुए पुरानी जमा धूल को हटाने का काम किया।
अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान वायु प्रदूषण को देखते हुए अलीगढ़ नगर निगम द्वारा सात दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया गया है इस अभियान के तहत रोजाना शहर की प्रमुख सड़कों डिवाइडर फ्लाई ओवर पर पेड़ पौधों पर लगी पुरानी धूल को हटाने साफ सफाई का विशेष अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के लिए 8 एसएफआई के नेतृत्व में एंट्री स्मॉक गन-01 नग ट्रैक्टर माउण्टेड स्प्रै मशीन- 08 नग टैम्पों टिपर माउण्टेड स्पै मशीन- 02 नग स्पै जैटिंग मशीन(एसएलसीएम)- 03 नग, छिड़काव हेतु टैंकर- 12 नग, मैकेनिकल स्वीपिग(रोड स्वीपिग)- 02 नग, कर्मचारी- 60 नग को तैनात किया गया है।
नगर आयुक्त विनोद कुमार ने वर्तमान प्रदूषण को देखते हुये अपील की आवश्यकता पड़ने पर ही ईधन चलित वाहनों का प्रयोग करें, मास्क लगाकर निकले कूड़ा करकट व किसी भी पदार्थ को खुले में न जलाये क्योकि इसके कारण ही प्रदूषण हो रहा है यदि ऐसा कोई करता हुआ पाए जाएगा तो उसके विरुद्ध एनजीटी के दिशा निर्देशों के अनुपालन में जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी।