22 मई 2023 को धूमधाम के साथ निकाली जाएगी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की महारैली 

कृष्ण प्रताप सिंह

आगामी 22 मई 2023 को होने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती को लेकर आवश्यक रूपरेखा तैयार की गई

शहडोल : विराट क्षत्रिय महासभा शहडोल एवं अन्य क्षत्रिय संगठनों की बैठक राजेंद्र टॉकीज भवन में कुँवर यश वर्धन सिंह की अगुवाई में की गई। जिसमें आगामी 22 मई 2023 को होने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती को लेकर आवश्यक रूपरेखा तैयार की गई। राजेंद्र टॉकीज में आयोजित बैठक में क्षत्रिय समाज के सभी वरिष्ठजन उपस्थित रहे। बैठक में 22 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की रैली राजा बाग से शुरू होकर राजेंद्र टॉकीज भवन में संपन्न होगी। रैली माँ भुवनेश्वरी एवं भैरव बाबा के पूजा अर्चना के बाद राजा बाग से शुरू होते हुए विराट क्षत्रिय भवन, बाणगंगा मेला मैदान से नया बस स्टैंड बुढार चौक, गुरुनानक चौक, गांधी चौक, पूरा नगरपालिका चौराहा, जेल बिल्डिंग तिराहा से होते हुए राजेंद्र टाकीज चौराहा से जय स्तंभ चौक होते हुए राजेंद्र टॉकीज भवन में समाप्त की जाएगी।
कृष्ण प्रताप सिंह का कहना है कि वीर शिरोमणि महा प्रताप की रैली गाजे-बाजे ढोल नगाड़ा एवं विशाल रथ के साथ निकाली जाएगी। रैली के समापन के दौरान राजेन्द्र टॉकीज भवन में क्षत्रिय भोज का इंतजाम समाज के लोगों द्वारा किया गया है। समापन समारोह के दौरान क्षत्रिय समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के लोगों का सम्मान भी किया जाएगा साथ ही उत्कृष्ट छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा। बैठक के दौरान विराट क्षत्रिय महासभा शहडोल, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना शहडोल एवं रॉयल राजपूत संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।