जन शिकायतों के प्रभावी निस्तारण के लिए नगर आयुक्त ने उठाया बड़ा कदम-19 जून से लंबित शिकायतों के लिए जिम्मेदार पर होगी कार्रवाई

गत दिनों उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जन शिकायतों के प्रभावी ढंग से निस्तारण और पब्लिक से बेहतर संवाद स्थापित करने के अधिनयस्तों के निर्देशों के क्रम में शनिवार सुबह कार्यालय में पहुंचकर नगर आयुक्त ने अधीनस्थों को माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप कार्यशैली में सुधार लाने और पब्लिक की जन समस्याओं पर गुणवत्ता पूर्वक समयान्तर्गत निस्तारण कराए जाने के दिशा निर्देश जारी किए।

उन्होंने ने अधीनस्थ को अपना मोबाइल नंबर 24 घन्टे एक्टिव रखने और पब्लिक को रिस्पांस करने के निर्देश दिए। नगर आयुक्त ने बताया जन शिकायतों को प्रभावी ढंग से निस्तारित कराए जाने के क्रम में 19 जून से किसी भी विभाग की अचानक समीक्षा की जाएगी और जन शिकायत जिस स्तर पर लंबित पाई जाती है संबंधित का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह अधिशासी अभियंता अजय राम आदि मौजूद थे।

Translate »