सी.टी.ई.टी. की परीक्षा सम्पन्न

वाराणसी: वाराणसी जिले में सी.टी.ई.टी. की परीक्षा सम्पन्न हुयी । जिले के निर्धारित कुल लगभग 94 केन्द्रों को दो समूहों, ग्रुप-ए तथा ग्रुप-बी में बाँटा गया था, जिसके लिए दो सिटी-कोआर्डिनेटर नियुक्त किये गये थे ।

ग्रुप-बी की सिटी-कोआर्डिनेटर डाॅ. नीलम सिंह (प्रधानाचार्या सन्त अतुलानन्द काॅन्वेन्ट स्कूल, कोईराजपुर, हरहुआ, वाराणसी) के अनुसार ग्रुप-बी में निर्धारित लगभग 44 केन्द्रों पर कुल 49342 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी । सभी केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के चुस्त इंतजामों के कारण किसी भी प्रकार धोखाधड़ी की सम्भावना नहीं बची थी । चुस्त जाँच व्यवस्था के कारण उदय प्रताप पब्लिक स्कूल पहुँचे एक फर्जी विद्यार्थी को समय रहते पकड़ लिया गया । इसके आलावा किसी भी केन्द्र से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुयी तथा परीक्षा निर्बाध रूप से सम्पन्न हुयी ।

Translate »