25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नगर निगम द्वारा सार्वजनिक अवकाश होने के देखते हुए नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश पर नगर निगम सेवा भवन में अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई और उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर नगर निगम के आला अधिकारियों व कर्मचारियों ने एक दूसरे को बधाई दी और माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में एकजुट होकर उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के संकल्प को साकार करने का संकल्प लिया।
महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त अमित आसेरी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर युवाओं को मतदान का महत्व समझने व नागरिकों को ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम के लिये अपील की
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आगामी 25 जनवरी 2024 को ‘वोट जैसा कुछ नही, वोट जरूर डालेंगे हम’ थीम पर जिला में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जाएगा। 25 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला के मतदाताओं व विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा लोकतांत्रिक परम्परा की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखने तथा धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने संबंधी शपथ को देखते हुए आज नगर निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा शपथ ली गयी ।
नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा अपने स्थापना दिवस को राष्ट्रीय मतदाता घोषित किया गया है। यह दिन हर साल 25 जनवरी को मतदान केंद्र के स्तर से लेकर ब्लॉक, विधानसभा क्षेत्र, जिला और राज्य स्तर तक पूरे देश में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र नागरिक को मतदाता सूची में मतदाता के रूप में शामिल करवाने के लिए जनसाधारण के बीच जागरूकता फैलाना है।
अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने उप नगर आयुक्त राज किशोर प्रसाद सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाज़ा, अधिशासी अभियंता अजय राम कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह, कर अधीक्षक आरके कमल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय सक्सेना सहित निगम के अधिकारियों कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि *हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें |