प्लास्टिक पॉलीथिन बड़ी कार्यवाही- छिपेठी में हुई 3 दुकानों पर कार्यवाही ₹100000.00 का वसूल किया भारी जुर्माना- भारी मात्रा मे की पॉलिथीन ज़ब्त

अलीगढ़ : सोमवार को प्रवतन प्रभारी कर्नल सुनील दत्त शर्मा व पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. राजेश वर्मा के नेतृत्व में अलीगढ़ नगर निगम ने जोन संख्या 4 में महावीर गंज छिपेठी में अवैध प्लास्टिक पर छापा मारते हुए भारी मात्रा प्रतिबंधित प्लास्टिक को ज़ब्त किया और मौके पर ₹100000 का जुर्माना वसूला। ज़ब्त पॉलिथीन को निगम की टीम की देखरेख में ए टू ज़ेड प्लांट में निस्तारित कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय दुकानदारों द्वारा विरोध की सूचना पर उपनगर आयुक्त अमित कुमार और मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह भी मौके पर पहुंचे उन्होंने दुकानदारों को समझाया।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग की बिक्री और उपयोग को रोकने के लिए क्रम में आज कार्रवाई की गई मौके पर 3 दुकानों से प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किया गया नगर निगम द्वारा जब्त की गई पॉलिथीन को ए टू जेड के प्लांट में निस्तारित किया गया।

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग क्रय विक्रय पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है नगर निगम अलीगढ़ माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप अलीगढ़ को प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है।

Loading

Translate »