पानी का दोहन पड़ेगा भारी-जल्द कसेगा नगर निगम का शिकंजा- पार्षद संवाद बैठक में पानी की बर्बादी करने वाले कार वॉशिंग और आरो प्लांट पर हुई चर्चा-नगर आयुक्त का एक्शन जल्द होगी कार्यवाई

पार्षदों की जनहित समस्याओं पर त्वरित कार्यवाई के लिए प्रयासरत नगर आयुक्त अमित आसेरी ने महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा को दो टूक शब्दों में धुलाई सेंटर, आरओ प्लांट व समरसेबल लगाकर पानी बेचने वालों पर सख़्ती से कार्रवाई करने,वाटर मीटर  लगाने के निर्देश दिए है नगर आयुक्त ने कहा नगरीय क्षेत्र में पेयजल की बर्बादी को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कार वॉशिंग आरओ प्लांट और समरसेबल लगाकर पानी बेचने वालों पर जल्द नगर निगम सख्त रुख़ इख्तियार करेगा।

बुधवार को नगर निगम जवाहर भवन में सुबह 8:30 से 10:30 तक जवाहर भवन में वार्ड सं.1 से वार्ड सं.45 तक आयोजित पार्षद संवाद बैठक में पार्षदों से मुखातिब होते हुए नगर आयुक्त अमित आसेरी ने पार्षदों को भरोसा दिलाया की विकास कार्यों को माननीय जनप्रतिनिधियों की मंशा के अनुरूप पब्लिक की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कराने का प्रयास नगर निगम कर रहा है।

बैठक में कई पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में पेयजलापूर्ति सुचारू नही होने, धुलाई सेंटर, आरओ प्लांट व समरसेबल लगाकर पानी की बिक्री करने, साफ सफाई पुलिया निर्माण सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति बढ़ाने नाली खड़ंजे की मरम्मत अतिक्रमण हटाने नगर निगम संपत्तियों की निगरानी ईईएसएल कंपनी की कार्यशैली में सुधार, लीकेज और गंदे पानी आने, महाशिवरात्रि से पूर्व पोलो पर लाइट लगाने की समस्याओं से नगर आयुक्त को अवगत कराया।

नगर आयुक्त ने बताया पेयजल आपूर्ति को प्रभावी बनाने के लिए अभी से कार्य योजना बनाने की जरूरत है पानी का दोहन करने वाले कार वाशिंग आरओ प्लांट स्वामी नगर निगम के रडार पर हैं ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है वाटर मीटर के साथ-साथ नगर निगम की निर्धारित शर्तों और मानक वाटर का रियूज़ के अनुसार ही इन आरओ प्लांट और कार वाशिंग सेंटर को  पानी की आवश्यकता के अनुसार आपूर्ति दी जाएगी

अलीगढ़ में निरंतर गिरते पेयजल के स्तर पर चिंता जाहिर करते हुए महापौर प्रशान्त सिंघल ने कहा अलीगढ़ में ग्राउंड वाटर लेवल नीचे जाना इस बात का प्रमाण है कि हम निरंतर पानी का दोहन कर रहे हैं. आने वाले दिनों में पानी का संकट एक गंभीर समस्या होगी अभी से पानी को बचाने का प्रयास करें पानी के दोहन को रोकने में नगर निगम का सहयोग करें।

आज बैठक मे मंचासीन नगर आयुक्त के साथ मुख्य अभियंता सुरेश चंद्र ने माननीय पार्षद दिनेश जादौन सुनील कुमार विनीत कुमार मनोज कुमार विनोद कुमार पार्षद प्रतिनिधि समेत उप नगर आयुक्त अमित कुमार मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा अधिशासी अभियंता अशोक भाटी अजय राम पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश वर्मा सहायक अभियंता सिफ्ते हैदर दानिश हैदर योगराज सिंह कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह जेई अमरीश वर्मा जेडएसओ रमाकांत त्यागी दलवीर सिंह नाज़िर संजय सक्सेना स्टोनो देश दीपक  मीडिया सहायक अहसान रब ईईएसएल जलविभाग सहित नगर निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Translate »