जल भराव की समस्या से दूर होगा आगरा रोड- बहु प्रतीक्षित आगरा रोड नाला निर्माण का भौतिक सत्यापन करने पहुंचे नगर आयुक्त

बरसों से अलीगढ़ के आगरा रोड स्थित रूसा हॉस्पिटल, कैलाश फॉर्म मुकुंदपुर रोड सासनी गेट चौराहा एवं आगरा रोड के कैचमेंट से जुड़े छोटे बड़े गांव के को जल भराव समस्या से आने वाले नवंबर 2024 में निजात मिलने वाली है।

विदित है कि आगरा रोड के दोनों साइड कोई पक्का नाला न होने, आगरा रोड कैलाश फार्म व रूस हॉस्पिटल का एरिया ऊंचा होने की वजह से इस क्षेत्र से जुड़े आस-पास के गांव कालोनियों का पानी सड़क पर आ जाता है जिसके परिणाम स्वरूप आगरा रोड पर वर्षों से जलभराव की समस्या का आने वाले नवंबर तक समाधान होने की पूरी संभावना है। उत्तर प्रदेश जल निगम सीएनडीएस द्वारा लगभग 63 करोड़ की लागत की परियोजना अंतर्गत आगरा रोड के दोनों साइड 1850 मीटर लंबे नाला निर्माण, सम्पवेल निर्माण ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन 300 डायमीटर की 300 मीटर पाइप लाइन के अंतर्गत नाला निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन नगर आयुक्त अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड जल निगम और नगर निगम की टीम के साथ ने बुधवार को सुबह-सुबह किया।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने परियोजना प्रबंधक एसके बोहरा उत्तर प्रदेश जल निगम सीएनडीएस को महत्वपूर्ण परियोजना में कोताही न बरतने की हिदायत देते हुए मानक एवं गुणवत्ता के साथ-साथ समय अंतर्गत इस परियोजना को हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा माननीय जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से अलीगढ़ की आगरा रोड पर पुरानी जल भराव की समस्या आने वाले दिनों में समाप्त होने जा रही है यह परियोजना नवंबर 2024 तक पूरी करनी है इसके पूर्ण होने के बाद  आगरा रोड रूसा हॉस्पिटल, कैलाश फार्म, सासनी गेट के साथ-साथ आगरा रोड से जुड़े आसपास के कैचमेंट एरिया में रहने वालों कोजलभराव की समस्या से  निजात मिल जाएगी।

 नगर आयुक्त के साथ मुख्य अभियंता सुरेश चंद्र उप नगर आयुक्त अमित कुमार मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा अधिशासी अभियंता अशोक भाटी अजय राम पशु चिकित्सा अधिकारी राजेश वर्मा कर्नल सुनील दत्त शर्मा  जेडएसओ रमाकांत त्यागी दलवीर सिंह  स्टोनो देश दीपक  मीडिया सहायक अहसान रब साथ थे।

Translate »