सड़क पर कचरा फेंकना पड़ेगा महंगा- वसूल किया जाएगा जुर्माना

गंदगी करना पड़ा महंगा- देसी शराब की दुकान पर नगर निगम ने गंदगी करने पर की कार्रवाई- नगर आयुक्त की हिदायत अपने प्रतिष्ठान के कचरे को कूड़ेदान में ही रखें सड़क पर फेंकना पड़ेगा महंगा- वसूल किया जाएगा जुर्माना

अलीगढ़ : नगरीय क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में सुधार की कवायत के लिए दिन-रात प्रयासरत नगर आयुक्त अमित आसेरी ने गंदगी सड़क पर डालने कचरा उठाने के बाद कचरा सड़क पर फेंकने वालों पर सख़्त कार्यवाई करने का मन बना लिया है।

सोमवार को नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने कर्नल सुनील दत्त शर्मा के नेतृत्व में सूबेदार एम पी सिंह के नेतृव में जमालपुर पुल के नीचे स्थित देसी शराब की दुकान पर कार्रवाई करते हुए गंदगी और प्लास्टिक का उपयोग मिलने पर ₹3000 का जुर्माना वसूला और शराब विक्रेता की जमकर क्लास लगाई दोबारा सड़क पर गंदगी करने की दशा में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करने की नसीहत भी दी।

जमालपुर पुल के नीचे देसी शराब की दुकान संचालित है जहां पर कैंटीन संचालित हो रही थी शराब विक्रेता द्वारा दुकान पर खुले में शराब पिलाने और शराब के पाउच प्लास्टिक पाउच सड़क पर डालने की शिकायतें पिछले कई दिनों से नगर निगम को मिल रही थी।नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठान के कचरे को कूड़ेदान में अनिवार्य रूप से रखें- प्रतिष्ठान में दो कूड़ेदान रखें कचरा उठाने के पश्चात सड़क पर कचरा डालने गंदगी करने वालो को को चिन्हित किया जा रहा है जिनके विरुद्ध नगर निगम अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Translate »