बड़े बकायेदारों पर नगर निगम की कार्यवाई

नगर निगम की गृहकर वसूली को बढ़ाने के लिए प्रयासरत  अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी के निर्देश पर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह के नेतृत्व में नगर निगम के सभी जोन में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध ताबड़तोड़ सीलिंग और तालाबंदी की कार्रवाई लगातार की जा रही है।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि बुधवार को अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव के नेतृत्व में  कर अधीक्षक बेचन सिंह राजकिशोर कमल और गृहकर टीम की मौजूदगी में तालाबंदी की कार्रवाई की गई। कार्यवाई में ईश्वर सिंह भवन 398 सुरेन्द्र नगर 43056 सी0पी0सिंह भवन 212 सुरेन्द्र नगर 50000 रेखा रानी भवन 308ए सुरेन्द्र नगर 53074 रीता सिह भवन 589ए सुरेन्द्र नगर 75765 डाॅ0 राजेश गुप्ता हाॅस्पीटल 238ए विष्णुपूरी 56186 विश्वरंजन भवन 260 विष्णुपूरी 17000 कलावती भवन 466 ज्वालापुरी 57400
बाबूलाल भवन 61 जी-7 नगला तिकोना 91401 राजेन्द्र कुमार युवराज पैलेस सील किया गया वैकुण्ठ हाॅल 38ए संजय गाॅधी कालोनी 100000 मौ0 शाहिद नूर 4/552 दोदपुर 200000 शामिल है।

उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन  जारी रहेगा और जिन भवन स्वामियों का भुगतान नहीं किया गया है उनके साथ नगर निगम कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति को सील करने की कार्रवाई निरंतर करता रहेगा।

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा  करदाताओं से अपील है वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पूर्व अपने संपत्ति कर का भुगतान जमा करें और छूट का लाभ उठाएं अन्यथा की स्थिति में नगर निगम द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Translate »