नगर निगम वैंडिंग जोन में दुकानें पाकर खिले वैंडर्स के चेहरे-नगर निगम इतिहास में पहली बार लाटरी सिस्टम से आवंटित हुई स्ट्रीट वैंडर्स को दुकानें

वैंडर्स का बहुप्रतीक्षित वैंडिंग जोन का सपना हुआ सच-नगर आयुक्त ने मैराथन चली लाटरी प्रक्रिया में पूरे दिन मौजूद रहकर पारदर्शितापूर्ण करायी लॉटरी की कार्यवाही

अलीगढ़: अलीगढ़ नगरीय क्षेत्र में बेतरतीब स्ट्रीट वैंडर्स को व्यवस्थित कर रोज़गार का स्थाई साधन दिलाने के लिये प्रयासरत नगर आयुक्त अमित आसेरी के सार्थक प्रयासों के फलस्वरूप अलीगढ़ नगर निगम सीमा में बहुप्रतीक्षित 28 वेंडिंग जोन में लाटरी सिस्टम से स्ट्रीट वैंडर्स को दुकानें आवंटित कर दी गयी।

सोमवार को नगर निगम सेवाभवन में 10 घन्टे से ज्यादा चली लाटरी सिस्टम से दुकानों को देने के कार्यवाही को नगर आयुक्त अमित आसेरी ने ख़ुद मौजूद रहकर पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराया। सुबह 10 बजे शुरू हुई प्रक्रिया में टाउन वेंडिंग कमेटी के कुछ सदस्यों ने प्रक्रिया में ख़लल डालने की कोशिश की लेकिन नगर आयुक्त के सख़्त रुख़ के आगे ख़लल डालने वालो की एक न चली और मौके की नज़ाकत देखकर वहाँ से चले गए और जवाहर भवन के गेट पर आने वाले वैंडर्स को भृमित करने लगे मौके पर पुलिस और प्रवतन टीम ने अनावश्यक व्यवधान डालने वालो पर सख्ती से कार्यवाही की।

टाउन वैंडिंग कमेटी के सदस्यों के रूप में अध्यक्ष के रूप में नगर आयुक्त सदस्य के नगर मजिस्ट्रेट सीओ ट्रैफिक, एडीए, एक्सईएन लाइट, अग्निशमन विभाग , लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद नगर स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, पार्षद योगेश सिंघल, विष्णु गोपाल बंटी, कल्पना पंडित शैलेन्द्र कुमार पंडित, राजेश शर्मा गोपाल प्रसाद निर्मला देवी सहित व अन्य की मौजूदगी में लाटरी सिस्टम से वैंडर्स को दुकानों का आवंटन किया गया।

लॉटरी सिस्टम से वेंडिंग ज़ोन में आवंटित की गई दुकानों के बारे में नगर आयुक्त अमित आसेरी ने कहा स्थानीय जनप्रतिनिधियों व स्ट्रीट वैंडर्स के सहयोग के बल पर बहुप्रतीक्षित वैंडिंग ज़ोन में वैंडर्स को दुकानों का आवंटन प्रकिया पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सकी।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि सर्किट हाउस के निकट नगर निगम ट्यूबवेल के पास रोड साइड पटरी पर बनेगा मिक्स वैण्डिग जिसका निर्धारित शुल्क ₹50 प्रति दिन प्रति वैण्डिग महिलाओं के लिए रिजर्व थी जिसमे कुल 12 दुकानों के लिए 11 आवेदन आये जिसमे 2 पात्र आवेदन व 9 अपात्र आवेदन थे उक्त वैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 0 व 2017 के बाद 2 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

स्वर्ण जयंती नगर में रमेश बिहार रोड पर साइड पटरी पर पार्क की बाउण्ड्रीवाल के सहारे वैण्डिग जोन फल/सब्जी वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹200 प्रति दिन प्रति वेंडर रमेश बिहार रोड पर शिवालिक गंगा अपार्टमेन्ट के सामने वैण्डिग जोन द्वितीय वैण्डिग जोन बनेगा फ़ास्ट फ़ूड वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹200 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 50 दुकानों के लिए 27 आवेदन आये जिसमे 27 पात्र आवेदन व 0 अपात्र आवेदन थे उक्त वैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 0 व 2017 के बाद 27 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

रामघाट रोड पर दुग्ध सरकारी समिति की बाउण्ड्री वाल सहारे फ़ूड वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹300 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 24 दुकानों के लिए 26 आवेदन आये जिसमे 19 पात्र आवेदन व 7 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 1 व 2017 के बाद 18 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

नौरंगीलाल इंटर कालेज के सामने रोड साइड पटरी पर मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 51 दुकानों के लिए 36 आवेदन आये जिसमे 34 पात्र आवेदन व 2 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 16 व 2017 के बाद 18 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

केला नगर चौराहे पर पी०डब्लू०डी० की बाउण्ड्री वाल सहारे मैरिस रोड की ओर फल/सब्जी वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 16 दुकानों के लिए 22 आवेदन आये जिसमे 7 पात्र आवेदन व 15 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 0 व 2017 के बाद 7 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

रामघाट रोड पर स्टेडियम के बाहर बाउण्ड्रीवाल के सहारे – फ़ूड वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क 200 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 18 दुकानों के लिए 20 आवेदन आये जिसमे 17 पात्र आवेदन व 3 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 1 व 2017 के बाद 16 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

जी०टी० रोड पर छर्रा अड्‌डा पुल डी०एoबी० कलेज के निकट रोड साइड पटरी पर फल/सब्जी वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 26 दुकानों के लिए 71 आवेदन आये जिसमे 68 पात्र आवेदन व 3 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 12 व 2017 के बाद 56 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

जी०टी० रोड पर बीज गोदाम के सामने रोड साइड पटरी पर  मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100  प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 42 दुकानों के लिए 15 आवेदन आये जिसमे 12 पात्र आवेदन व 3 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 0 व 2017 के बाद 12 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

जमालपुर पुल के नीचे अम्बेडकर पार्क के सामने मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹50 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 40 दुकानों के लिए 40 आवेदन आये जिसमे 31 पात्र आवेदन व 9 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 4 व 2017 के बाद 27 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

ब्लाइण्ड ट्रेनिग सेन्टर जमालपुर के पास मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 30 दुकानों के लिए 52 आवेदन आये जिसमे 38 पात्र आवेदन व 14 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 0 व 2017 के बाद 38 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

जमालपुर के नाले से मदर टेरेसा,अनाथ आश्रम की वाउण्ड्री वाल के सहारे मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 21 दुकानों के लिए 32 आवेदन आये जिसमे 28 पात्र आवेदन व 4 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 0 व 2017 के बाद 28 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

तस्वीर महल जवाहर पार्क की बाउण्ड्री वाल के सहारे फ़ूड वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 25 दुकानों के लिए 39 आवेदन आये जिसमे 27 पात्र आवेदन व 12 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 7 व 2017 के बाद 20 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

बरौला पुल के निकट प्रधानमंत्री आवास योजना के सामने बरौला मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹50 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 46 दुकानों के लिए 80 आवेदन आये जिसमे 65 पात्र आवेदन व 15 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 4 व 2017 के बाद 61 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

आई०टी०आई० रोड पर इण्डस्ट्रियल एरिया की बाउण्ड्री वाल के सहारे मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 13 दुकानों के लिए 7 आवेदन आये जिसमे 7 पात्र आवेदन व 0 अपात्र आवेदन थे उक्त वैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 1 व 2017 के बाद 6 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

जमालपुर रोड पर रेडिया कालोनी की वाउण्ड्रीवाल के सहारे मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹50 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 18 दुकानों के लिए 73 आवेदन आये जिसमे 54 पात्र आवेदन व 19 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 5 व 2017 के बाद 49 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

खैर रोड पर बिजलीघर की बाउण्ड्रीवॉल के सहारे मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 22 दुकानों के लिए 23 आवेदन आये जिसमे 23 पात्र आवेदन व 0 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 0 व 2017 के बाद 23 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

बन्नादेवी चर्च की बाउण्ड्रीवाल के सहारे वैण्डिग जोन प्रथम फल/सब्जी फ़ूड वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 42 दुकानों के लिए 48 आवेदन आये जिसमे 48 पात्र आवेदन व 0 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 30 व 2017 के बाद 18 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

बन्नादेदी चर्च की बाउण्ड्रीवाल के सहारे वैण्डिग जोन द्वितीयफल/सब्जी वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 32 दुकानों के लिए 33 आवेदन आये जिसमे 31 पात्र आवेदन व 2 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 8 व 2017 के बाद 23 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

बन्नादेवी चर्च की बाउण्ड्रीवाल के सहारे से श्री बिरजू के मकान की बाउण्ड्रीवाल के सामन वैण्डिग जोन तृतीय फ़ूड वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹200 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 41 दुकानों के लिए 43 आवेदन आये जिसमे 43 पात्र आवेदन व 0 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 23 व 2017 के बाद 20 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

कवेला चौराहा मथुरा बाईपास रोड मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹50 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 30 दुकानों के लिए 3 आवेदन आये जिसमे 2 पात्र आवेदन व 1 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 0 व 2017 के बाद 2 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

आगरा रोड पर ई०एस०आई० हास्पीटल के पास फ़ूड वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹150  प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 20 दुकानों के लिए 54 आवेदन आये जिसमे 54 पात्र आवेदन व 0 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 1 व 2017 के बाद 53 ही वेंडर्स ने आवेदन किया। 

तहसील कोल के पीछे पशुपालन विभाग की बाउण्ड्रीवाल के सहारे मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹75 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 16 दुकानों के लिए 24 आवेदन आये जिसमे 23 पात्र आवेदन व 1 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 3 व 2017 के बाद 20 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

रघुवीरपुरी रोड पर सिटी स्कूल के बाउण्ड्रीवाल के सहारे रोड साइड पटरी पर मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 24 दुकानों के लिए 16 आवेदन आये जिसमे 13 पात्र आवेदन व 3 अपात्र आवेदन थे उक्त वैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 0 व 2017 के बाद 13 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

आगरा रोड पर चिंरजीलाल कन्या इण्टर कालेज के बाहर रोड साइड पटरी पर मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹100  प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 24 दुकानों के लिए 66 आवेदन आये जिसमे 38 पात्र आवेदन व 28 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 5 व 2017 के बाद 33 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

एस०बी०आई० मुख्य शाखा के सामने फ़ूड वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹300 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 18 दुकानों के लिए 41 आवेदन आये जिसमे 35 पात्र आवेदन व 6 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 1 व 2017 के बाद 34 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

मदर टेरेसा अनाथ आश्रम के पास (अनूपशहर रोड पर) मिक्स वैण्डिग जोन जिसका निर्धारित शुल्क ₹50 प्रति दिन प्रति वेंडर जिसमे कुल 32 दुकानों के लिए 164 आवेदन आये जिसमे 111 पात्र आवेदन व 53 अपात्र आवेदन थे उक्तवैंडिंग जोन के लिए 2017 से पहले 21 व 2017 के बाद 90 ही वेंडर्स ने आवेदन किया।

*अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया कि नगर निगम के 28 वैण्डिग जोन के कुल 793 दुकान के वितरण के लिए 1066 आवेदन आये जिसमे कुल 857 पात्र आवेदन व 209 अपात्र आवेदन थे उक्त वैंडिंग जोनो के लिए 2017 से पहले 143 व 2017 के बाद 714 ही वेंडर्स ने आवेदन किया जबकि फ़िरदौस नगर पुल के पास शमशाद मार्केट-वैण्डिग जोन व हैजा अस्पताल गूलर रोड पर नगर निगम भूमि पर वैण्डिग जोन रिजर्व रहेगा* इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव मुख्य अभियंता सुरेश चंद मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह सहायक लेखाधिकारी भारत दुबे विजय गुप्ता संजय सक्सेना देश दीपक प्रशांत तरुण मोहन पाठक सत्येंद्र सिंह एहसान रब चक्रवर्ती दत्त शर्मा मानवेंद्र सिंह बघेल आदि मौजूद थे।

Translate »