रामघाट रोड नाला सफाई से हो रहे जल भराव की निकासी के लिए नगर निगम ने लगाए अतिरिक्त पंपिंग सेट

नगर आयुक्त अमित आसेरी ने रामघाट रोड पर नाला सफाई को ध्यान में रखते हुए नाले में जगह जगह बांध लगाए जाने के कारण हो रहे जल भराव की निकासी के लिए लगाए गए 2 पंपिंग सेट 10-10 एचपी की जगह अतिरिक्त 2 पंप  25-25 एचपी के लगाए जाने की निर्देश दिए। साथ ही साथ नाला सफाई जिन क्षेत्रों में हो रही है वहां पर नाला सफाई कार्य प्रगति पर है का प्रचार प्रसार कराए जाने के भी निर्देश दिए ताकि आम पब्लिक को पता चल सके की  इस क्षेत्र में नाला सफाई हो रही है जिसके कारण जल भराव की समस्या कुछ समय के लिए हो सकती है।

नगर आयुक्त ने मौके पर सहायक अभियंता जल और जोंनल सफाई अधिकारी दलवीर सिंह को भेजो और निरंतर पंपिंग के माध्यम से जल निकलने के लिए कड़े निर्देश दिए। 

उन्होंने कहा अलीगढ़ नगर निगम द्वारा नाला सफाई रामघाट रोड पर युद्ध स्थल पर कराई जा रही है जिसके कारण कुछ क्षेत्रों में नाले में बंधा लगाने के कारण जल भराव की समस्या उत्पन्न हुई इसके समाधान के लिए अतिरिक्त पंप और उनको नियमित चलाने के लिए अधीनस्थों के दायित्व निर्धारित किए गए हैं।


Advertisement:

Loading

Translate »