पेयजल आपूर्ति में बाधा डालने वालों पर नगर निगम में कसा शिकंजा- भुजपुर में सुबह सवेरे जलकल विभाग ने मोनोब्लॉक पंप इस्तेमाल करने वालों पर किया 10000 जुर्माना2 पंप जब्त
अलीगढ़ : नगर निगम की पेयजल आपूर्ति की पाइप लाइन में मोनोब्लॉक पंप इस्तेमाल करके पाइपलाइन में आपूर्ति के प्रेशर को कम करने वालों के विरुद्ध नगर निगम ने कड़ा रुख़ अपना लिया है। महापौर प्रशान्त सिंघल व नगर आयुक्त विनोद कुमार द्वारा लगातार शहर की पेयजल आपूर्ति को प्रभावी बनाने और पेयजल आपूर्ति का दोहन करने वालों पर शिकंजा कसने के निर्देशों को देखते हुए नगर निगम के जलकल विभाग ने भी अब कमर कस ली है।
ख़बर लिखे जाने तक मंगलवार सुबह सहायक अभियंता पुष्पेंद्र सिंह अवर अभियंता नरेंद्र सिंह की अगुवाई में नगर निगम जलकल और प्रवर्तन टीम ने भुजपुर में पहुंचकर पेयजलापूर्ति की पाइपलाइन में मोनोब्लॉक लगाकर आपूर्ति को बाधित करने वाले 10 लोगो पर जमकर कार्रवाई करते हुए 10000 का जुर्माना लगाया वही जलकर की टीम ने 2 मोनोब्लॉक पंप को ज़ब्त भी किया मौके पर कड़ी हिदायत दी गई मोनोब्लॉक पंप का इस्तेमाल करने वाले लोगों ने भविष्य में इस पंप को नहीं लगाने का आश्वासन दिया।
नगर आयुक्त विनोद कुमार ने कहा पेयजल आपूर्ति को बाधित करने वाले लोगों के विरुद्ध नगर निगम सख्त रुख अपनाए हुए है ऐसे लोग स्वयं अपने आप मोनो ब्लॉक पंप का इस्तेमाल करना छोड़ दें अथवा नगर निगम की आपूर्ति पाइप लाइन में ना लगाए यदि मोनोब्लॉक पंप नगर निगम की आपूर्ति में लगाए हुए पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध जुर्माने के साथ-साथ वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी।