हार-जीत से परे टीम भावना एवं संगठित शक्ति ही मानवता का पोषक है

 सी.बी.एस.ई. के तत्वावधान में आयोजित नेशनल एथलेटिक मीट-2024 का भव्य आयोजन

वाराणसी : संत अतुलानंद कॉनवेंट स्कूल कोइराजपुर, हरहुआ, वाराणसी के तत्वावधान में दिनांक 6 अक्टूबर 2024 से 10 अक्टूबर 2024 तक पाँच दिवसीय नेशनल एथलेटिक मीट का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस नेशनल एथलेटिक मीट  में कुल 26 क्लस्टर प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमें बीस क्लस्टर भारत देश  से तथा शेष गल्फ देशों (ओमान, कतर, अरब देश,संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन तथा कुवैत) से आये लगभग 3500 से भी अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं।

आज के इस नेशनल एथलेटिक मीट के उदघाटन समारोह का मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि के रूप में श्री एस. राजलिंगम (जिलाधिकारी,वाराणसी) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री मनोज शर्मा (कमाण्डेंट,11वीं बटालियन एन.डी.आर.एफ.) की गरिमामयी उपस्थिति सभी के लिये अजस्र ऊर्जा एवम् प्रेरणादायी रही।

संस्था सचिव श्री राहुल सिंह जी ने पधारे सभी अतिथियों का स्वागत एवं मुखर अभिनंदन किया तथा कहा कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद विद्यालय सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को सर्वोत्तम सुलभता उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी खेल की गरिमा एवं अनुशासन बनाए रखने की अपील की। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को देश विदेश से पधारे मार्च पास्ट की टीम द्वारा पूरे सम्मान के साथ सलामी दी गई। विद्यालय के छात्र एवम् राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता श्रेयांश विक्रम तथा उज्ज्वल(कक्षा -12) ने खेल के सभी अधिकृत नियमों का पालन करने हेतु देश विदेश से पधारे 3500 से अधिक खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ अन्य गणमान्य अतिथियों में श्री राधेमोहन सिंह (पूर्व सांसद), डॉ.अशोक सिंह, डॉ.जे.पी. सिंह, डॉ.. वी.के. सिसोदिया, श्री जगदीश पिल्लई, श्री पंकज श्रीवास्तव (प्रान्त अध्यक्ष क्रीड़ा भारती), श्री संतोष सिंह, डा. अश्विनी टंडन, श्री ए.सी. राव, श्री डी.के/ श्रीवास्तव एवं  श्री सतीश सिंह इत्यादि विशेष रूप से सम्मिलित हुए। नेशनल एथलेटिक्स मीट में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में अनेकता में एकता को दर्शाता तथा भारत दर्शन की झांकी को समेटे समूह नृत्य तथा प्रेरणादायी समूह गीत की जोशपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा में बैठे सभी लोगों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में कहा कि व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ  खेल अति आवश्यक है, जो किसी भी व्यक्ति को आत्मसिद्धि के उच्चतम शिखर तक ले जाता है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से भारत की पूर्ण शक्ति अनेकता में एकता दर्शाते हुए वैश्विक पटल पर स्थापित होगी।

संस्था निदेशिका डॉ वंदना सिंह जी, सह निदेशक श्री आयुष्मान सिंह तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. नीलम सिंह जी ने सभी खिलाड़ियों को आगामी चार दिवसीय प्रतिस्पर्धा के लिए अनेकानेक शुभकामनाएँ प्रदान की और यह विश्वास जताया कि सभी खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए नये कीर्तिमान स्थापित करेंगे। 

इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के अंतर्गत रनिंग, जंपिंग एवं थ्रोइंग (दौड़, कूद एवं प्रक्षेप) प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि सभी क्रीड़ा प्रतियोगिताएँ डॉ. भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल बड़ालालपुर, वाराणसी में अपनी निर्धारित तिथियों पर समयानुसार संपन्न होंगी। कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र पाण्डेय एवं श्रीमती शेफाली श्रीवास्तव द्वारा किया गया। 

Loading

Translate »