बदबू की हक़ीक़त जानने अचानक ए. टू ज़ेड प्लांट पहुँचे अपर नगर आयुक्त

शहर में चर्बी की दुगंध व ए. टू ज़ेड प्लांट में पड़े पुराने कचरे से बदबू आने की हक़ीक़त को जानने के लिये अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने रविवार शाम को अचानक ए. टू ज़ेड प्लांट का निरीक्षण किया मौके पर अपर नगर आयुक्त ने  प्लांट प्रोसेसिंग यूनिट और पुराने कचरा को देख मौके पर कचरा की दुर्गंध को कम करने के लिए हर 8 घंटे में रिपोर्ट तलब करते हुए मौके पर मौजूद प्लांट हेड समय सिंह को सुबह-शाम कीटनाशक दावों का छिड़काव अनिवार्य रूप से कचरे पर कराए जाने के निर्देश दिए।

अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने बताया नगर आयुक्त महोदय के निर्देशों के अनुपालन में ए टू ज़ेड प्लांट का निरीक्षण किया गया मौके पर प्लांट के अंदर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव हुआ मिला संबंधित प्लांट हेड को हर 8 घंटे में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की रिपोर्ट देने के लिए निर्देश दिए गए हैं साथ ही साथ राउंड द क्लॉक 8 घंटे के लिए अधीनस्थों की तैनाती भी ए टू ज़ेड प्लांट पर की गई है।

निरीक्षण में अपर नगर आयुक्त के साथ कर अधीक्षक बेचन सिंह प्पीआरओ एहसान रब एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संजू बजाज साथ थे।

Loading

Translate »