सोमवार को महापौर प्रशान्त सिंघल की अध्यक्षता में दिनांक 18 सितंबर 2024 को आहूत बैठक में अवशेष प्रस्तावों व सुझावों पर गहन चर्चा के लिए जवाहर भवन में कार्यकारणी बैठक आहूत हुई।
कार्यकारणी बैठक परंपरागत राष्ट्रगान से शुरू हुई। नए सचिव सचिवालय के रूप में सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह ने महापौर की सहमति से कार्यकारणी बैठक की शुरुआत की। कार्यकारणी बैठक में अवैध जल संयोजन की कंपाउंडिंग शुल्क वृद्धि के प्रस्ताव-7 पर पार्षदों ने विरोध जताते हुए शुल्क व्रद्धि से पहले सभी वार्ड में कैम्प नही लगाने का कारण पूछा। महापौर ने भी इस पर नाराजगी जताते हुए सहायक अभियंता जल को कड़ी हिदायत देते हुए अगले 5 दिन में सभी पार्षद वार्ड में अवैध जल संयोजन को नियमित करने के लिए कैम्प आयोजन का कार्यक्रम जारी करने व 30 नवंबर तक सभी पार्षद वार्ड में इसका सर्वे पूरा करने के निर्देश दिए तत्पश्चात इस प्रस्ताव पर पुनः चर्चा की जाएगी।
पार्षदों ने पिछले दिनों भुजपुरा में नगर निगम जलकल विभाग द्वारा मोनो ब्लॉक पंप पर कार्यवाई का विरोध करते हुए ज़ब्त मोनो ब्लॉग मोटर पंप को वापिस करने व कार्यवाई को रोकने के लिए कहा। महापौर ने जनहित में सभी वार्ड में नए मोनो ब्लॉग पंप उपयोग पर रोक के लिए पार्षदों से सहयोग मांगा वही सभी वार्ड में सर्वोच्च प्राथमिकता पर पेयजलापूर्ति को प्रभावी बनाने के लिए जलकल विभाग को निर्देश देते हुए तत्पश्चात पुराने मोनो ब्लॉग पंप पर कार्यवाही करने के लिए कहा।
पार्षदों ने वार्ड में लीकेज मरम्मत नही होने वार्ड में कई कई दिनों लीकेज होने की समस्या भी महापौर के समक्ष रखी। महापौर ने कहा जल्द लीकेज मरम्मत कार्य को पूर्ण रूप से टैंडर के जरिये ठेके पर किया जा रहा है अगले 15 दिनों में इस व्यवस्था में सुधार आ जायेगा नई व्यवस्था में एजेंसी स्वयं हर वार्ड में लीकेज की निगरानी व मरम्मत करेगी और व्यवस्था में सुधार आएगा।
बैठक में जल निगम से जलकल विभाग को हैंडओवर हुए ट्यूबवेल पर तैनात ऑपरेटर के वेतन आदि पर महापौर ने जलकल विभाग को अगले 10 दिन में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
प्रस्ताव पर चर्चा व निर्णय
जलमूल्य व सीवर शुल्क व्रद्धि के प्रस्ताव-8 को कार्यकारणी सदस्यों/ पार्षदों के विरोध पर महापौर ने पहले पेयजलापूर्ति को प्रभावी बनाने के बाद इस प्रस्ताव-8 पर दोबारा चर्चा के लिए अगली बैठक में लाने के निर्देश दिए। एलमपुर बारात घर को 10 साल की लीज़ पर दिए जाने के अनुपूरक प्रस्ताव पर विस्तार से इसकी एसओपी तैयार कर अगली बैठक में पुनः रखने के निर्देश दिए। अनुपूरक प्रस्ताव अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 के प्राविधानों के अन्तर्गत बनाये गये म्युनिसिपल सालिड वेस्ट रूल्स-2016 का नियम-4(1) से 4(8) तक किसी प्रकार के कूड़ा कलेक्शन करने वालों के कर्तव्य निर्धारित किये गये हैं। कर्तव्य अनुपालन न होने पर सुसंगत धाराओं के तहत दण्डात्मक कार्यवाही नगरीय निकायों के द्वारा किया जाना निर्धारित की गयी है।
उक्त नियमावली के नियम 15 (ड़) के तहत नगरीय निकायों की जिम्मेदारी एवं अधिकार नियत किये गये हैं। ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एवं स्वच्छता को निकाय स्तर पर प्रभावी रूप से सुनिश्चित किये जाने हेतु राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959 (उत्तर प्रदेश अधिनियम संख्या 2 सन् 1959) की धारा 114, 124, 420 तथा 573 और उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916 (उत्तर प्रदेश अधिनियिम संख्या 2 सन् 1916) की धारा 153 और 296 के अधीन शक्तियों का प्रयोग करके उत्तर प्रदेश ठोक अपशिष्ट (प्रबंधन, संचालन एवं स्वच्छता) नियमावली, 2020 को लागू किये जाने के अनुपूरक प्रस्ताव को पर विस्तार से चर्चा उपरांत पार्षदो द्वारा 4 स्लैब में अंकित शुल्क की दरों में बदलाव करने का सुझाव दिया गया जिस पर महापौर व नगर आयुक्त ने उक्त प्रस्ताव को शासन को भेजने व शासन के निर्णय उपरांत प्राप्त संशोधित दरों के अनुसार दरें मान्य होने होने व शासन से गजट पास होने तक पुरानी दरो के अनुसार शुल्क वसूली का निर्णय लिया गया।
सुझाव पर चर्चा
पार्षद अनिल सेंगर ने रसलगंज का नाम अलीगढ़ केसरी मलखान सिंह के नाम पर व मैरिस रोड का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर रखने का सुझाव दिया वही पार्षद हाफ़िज़ अब्बासी ने आपत्ति लगाते हुए सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों, नोरंगबाद अलीगढ़ के वीर शहीदों के नाम पर किये जाने की बात महापौर के समक्ष रखी। पार्षदों द्वारा आउटसोर्स कर्मचारी की वेतन वृद्धि संबंधी सुझाव पर महापौर और नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से तीन सदस्य समिति गठित कर स्किल्ड सेमी स्किल्ड व अकुशल कर्मियों का ब्यौरा तैयार के अनुसार रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
इन्होंने कहा
महापौर प्रशान्त सिंघल ने कहा शहर के विकास और जनसुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिए गत दिनों हुई कार्यकारणी बैठक में अवशेष रह गए जनहित प्रस्तावों पर कार्यकारणी सदस्यों व अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के लिये बैठक हुई कई जनहित सुझावों व प्रस्तावों पर कार्यकारणी ने पास किया है जल्द विकास और विश्वास की रफ्तार में गति आयेगी।
नगर आयुक्त विनोद कुमार ने कहा निश्चित रूप से कार्यकारणी बैठक में जनहित सुझावों व प्रस्तावों के पास होने से शहरवासियों को जनसुविधाओं को प्रभावी बनाने के लिए नगर निगम के प्रयासों को गति मिलेगी।
ये रहे मौजूद
बैठक में कार्यकारिणी बैठक मे मंचासीन महापौर प्रशांत सिंघल नगर आयुक्त विनोद कुमार अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव सचिव सचिवालय वीर सिंह कार्यकारिणी सदस्य अनिल सेंगर,योगेश कुमार सिंघल,असलम नूर,आसिफ,करन माहौर,दिनेश कुमार,मो. हफ़ीज़ अब्बासी,मो.शाकिर,रीनू सैनी,मो. गुलजार,मुशर्रफ हुसैन महजर उप नगर आयुक्त अमित कुमार मुख्य अभियंता सुरेश चंद अधिशासी अभियंता यात्रिक अजय राम मुख्य नगर लेखा परीक्षक जंग बहादुर सहायक लेखाधिकारी भारत दुबे नगर स्वास्थ्य अधिकारी रमाकांत त्यागी पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी राजेश गुप्ता सहायक अभियंता शिब्ते हैदर पुष्पेंद्र सिंह अवर अभियंता जगवीर सिंह संजय कुमार नरेंद्र सिंह जेडएसओ दलवीर सिंह एसएफआई डॉ रामजीलाल नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय सक्सेना स्टोनो देश दीपक सतीश शर्मा मीडिया सहायक एहसान रब सतेंद्र सिंह तरुण पाठक राजीव कुमार डॉ तरुण शर्मा आदि मौजूद थे।