बिलासपुर: रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों की गति बढ़ेगी। निर्माण कार्य के दौरान वर्तमान में मिलने वाली सुविधाओं को अस्थाई तौर पर इधर-उधर करने की कवायद चल रही है। जिसमें सबसे प्रमुख जनरल टिकट काउंटर है। इसे आरक्षण भवन में और रिजर्वेशन केंद्र को नई जगह पर शिफ्टिंग की तैयारी है। रेलवे का मानना है कि सुविधाओं की जगह बदलने से थोड़ी दिक्कत यात्रियों को होगी। लेकिन, जब योजना पूरी हो जाएगी और बिलासपुर स्टेशन विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस हो जाएगा, तब यात्रीगण पुरानी तकलीफे भूल जाएंगे।
स्टेशन पहुंचने के बाद जुबान से केवल स्टेशन की प्रशंसा ही निकलेगी।जिस दिन से अमृत भारत योजना में जोनल रेलवे स्टेशन का नाम शामिल किया गया है। शहरवासियों में इस बात को लेकर जिज्ञासा है कि स्टेशन का स्वरूप कैसा होगा। इस स्टेशन के तहत विकसित होने के बाद सुविधाओं का विस्तार कैसा होगा। इसे देखते हुए ही रेल प्रशासन ने प्रस्तावित रेलवे स्टेशन के स्वरूप का माडल भी तैयार किया है। इस माडल को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन कितना भव्य होगा। यह वाकई विश्वस्तरीय सुविधाओं से लेस होगा और स्वरूप एयरपोर्ट की तरह होगा। टेंडर के बाद प्रारंभिक स्तर का कार्य प्रारंभ भी हो गया है। जिसमें सबसे पहले पार्किंग को शामिल किया गया है। स्टेशन के सामने की पार्किंग के लिए अस्थाई वाहन स्टैंड मुल्कराज होटल के पीछे में बनाया जा रहा है। जिसका लगभग पचहत्तर फीसद कार्य हो चुके हैं।
जहाँ ढलाई के साथ सफाई भी हो रही है। जैसे ही बचे हुए काम पूरे होंगे पार्किंग शिफ्ट कर दी जाएगी। इसके साथ गेट नंबर चार से लेकर गेट नंबर दो तक सामने के हिस्से में तोड़फोड़ आदि कार्य चलेंगे। इस दौरान इन तीनों गेट से यात्रियों को गुजरने में दिक्कत भी होगी। ऐसा भी माना जा सकता है कि यात्रियों के लिए गेट क्रमांक एक ही प्रमुख होगा। यहीं से यात्री प्रवेश करेंगे और बाहर निकलेंगे। इस निर्माण कार्य को देखते हुए गेट क्रमांक तीन पर स्थित जनरल टिकट काउंटर को भी आरक्षण केंद्र में शिफ्ट करने की तैयारी है और आरक्षण केंद्र को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाएगा। उपयुक्त स्थान न मिलने पर आरक्षण भवन में दोनों सुविधा संचालित हो सकती है।