महाविद्यालय में नवप्रवेशी गरीब एवं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को मिलेगी 1,000 की छात्रवृति-नागेश्वर सिंह
छात्रों ने नियुक्ति पत्र पाने की खुशी में देव-दीपावली के पूर्व संध्या पर किये दीपदान
वाराणसी: देव-दीपावली की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सोयेपुर लालपुर स्थित डॉ. घनश्याम सिंह पीजी कॉलेज में नवप्रवेशी छात्राओं के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवप्रवेशी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ पढ़ाई के साथ कमाई योजना का भी शुभारम्भ हुआ।
महाविद्यालय के प्रबंधक नागेश्वर सिंह ने बी.एस.सी प्रथम सेमेस्टर के विवेक गौतम, प्रखर अग्रवाल, सगुन सिंह, उत्कर्ष पाण्डेय, बीसीए तृतीय सेमेस्टर की निधि यादव, बीए तृतीय सेमेस्टर की वैष्णवी पाण्डेय, रिशु सिंह एवं वैष्णवी पटेल सहित 8 को महाविद्यालय में तकनीकी सहायक पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने महाविद्यालय में प्रवेश के समय गरीब एवं जरूरतमंद छात्र छात्राओं की मदद के लिए 1,000 रूपये छात्रवृति प्रदान करने की घोषणा की। प्रशासक संजीव सिंह ने महाविद्यालय में एनएसएस की इकाई भी शुरू करने की भी घोषणा की।