भारत-इजराइल मित्रता – औद्योगिक अनुसंधान और विकास सहयोग के नए युग का प्रारंभ

Live News
पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ का पहला बयान, बोले- करारा जवाब देंगे, कुछ ही समय में...पहलगाम आतंकी हमला: "ये PM के लिए संदेश है कि मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं", रॉबर्ट वाड्रा का विवादित बयानPahalgam Attack: 'हमें तुमपर हमेशा गर्व रहेगा', लेफ्टिनेंट नरवाल की पत्नी ने दी भावुक विदाई'2 मिनट तक मौन खड़े रहे सुप्रीम कोर्ट के जज', पहलगाम हमले पर व्यक्त किया शोक'यह भारत पर डायरेक्ट अटैक है, सभी दलों को विश्वास में ले सरकार', बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगेRajat Sharma's Blog | पाकिस्तान: लातों के भूत को फिर सबक सिखाओPahalgam Terror Attack: आतंकियों का 'पाक कनेक्शन' कोड वर्ड में थे नाम, पूरे शरीर पर लगे थे बॉडी कैमशिमला के पास खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत; शादी से घर लौट रहा था परिवारमाता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के बीच आज चलेगी वन वे स्पेशल ट्रेन, इस वजह से रेलवे ने लिया फैसलापहलगाम आतंकी हमला: आतंकियों ने सभी टूरिस्टों को नीचे बैठाया, सिर झुकाने को कहा और मार दी गोली
पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ का पहला बयान, बोले- करारा जवाब देंगे, कुछ ही समय में...पहलगाम आतंकी हमला: "ये PM के लिए संदेश है कि मुसलमान कमजोर महसूस कर रहे हैं", रॉबर्ट वाड्रा का विवादित बयानPahalgam Attack: 'हमें तुमपर हमेशा गर्व रहेगा', लेफ्टिनेंट नरवाल की पत्नी ने दी भावुक विदाई'2 मिनट तक मौन खड़े रहे सुप्रीम कोर्ट के जज', पहलगाम हमले पर व्यक्त किया शोक'यह भारत पर डायरेक्ट अटैक है, सभी दलों को विश्वास में ले सरकार', बोले कांग्रेस अध्यक्ष खरगेRajat Sharma's Blog | पाकिस्तान: लातों के भूत को फिर सबक सिखाओPahalgam Terror Attack: आतंकियों का 'पाक कनेक्शन' कोड वर्ड में थे नाम, पूरे शरीर पर लगे थे बॉडी कैमशिमला के पास खाई में गिरी कार, बाप-बेटे की मौत; शादी से घर लौट रहा था परिवारमाता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के बीच आज चलेगी वन वे स्पेशल ट्रेन, इस वजह से रेलवे ने लिया फैसलापहलगाम आतंकी हमला: आतंकियों ने सभी टूरिस्टों को नीचे बैठाया, सिर झुकाने को कहा और मार दी गोली
भारत-इजराइल

भारत-इजराइल के बीच विज्ञान और प्रौद्योगिकी सहयोग में एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि के रूप में भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत विज्ञान वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) तथा इजराइल के रक्षा मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान और विकास निदेशालय (डीडीआर एंड डी) के बीच औद्योगिक अनुसंधान और विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए गए।

सीएसआईआर की महानिदेशक और डीएसआईआर की सचिव डॉ. एन   कलाईसेल्‍वी ने विज्ञान और टेक्‍नॉलोजी तथा पृथ्‍वी विज्ञान राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) और सीएसआईआर सोसायटी के उपाध्‍यक्ष को बैठक में शामिल होने तथा सीएसआईआर को उनके निरंतर समर्थन के लिए धन्‍यवाद दिया। उन्‍होंने गणमान्‍य अतिथियों का स्‍वागत किया और सीएसआईआर के तकनीकी और अनुसंधान कौशल के प्रदर्शन के साथ एयरोस्‍पेस, हेल्‍थ केयर, ऊर्जा में डीडीआरएंडडी इजराइल के साथ किए जा रहे सहयोग की जानकारी दी। उन्‍होंने सीएसआईआर के प्राथमिक विषयों को साझा करते हुए उन्‍होंने आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस, क्‍वांटम तथा सेमीकंडक्‍टरों, सिंथेटिक बॉयोलॉजी जैसे उच्‍च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में इजराइल के साथ सहयोग को आगे बढाने में डीडीआरएंडडी के हित पर सहमति व्‍यक्‍त की।

डीडीआर एंड डी के प्रमुख डॉ. डेनियल गोल्‍ड ने सीएसआईआर – डीडीआरएंड डी के बीच जारी सहयोग को स्‍वीकार करते हुए कहा कि यह सहयोग दोनों देशों के लिए लाभकारी होगा। उन्‍होंने कहा कि डीडीआर एंड डी न केवल अनुसंधान एंव विकास संगठनों के साथ बल्कि दोनों पक्षों के स्‍टार्ट-अप तथा कंपनियों, उद्यम पूंजी के साथ भी सहयोग का स्‍वागत करता है। उन्‍होंने बताया कि आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और फोटोनिक्‍स इजराइल की शक्ति है और उच्‍च प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में सीएसआईआर के साथ सहयोग का स्‍वागत किया, जो बेहतर भविष्‍य बनाने का मार्ग प्रशस्‍त करेगा।

भारत और इजराइल के सफल राजनीतिक संबंधों के तीन दशकों की सफलता पर बल देते हुए भारत में इजराइल के राजदूत श्री नौर गिलोन ने इजराइल और भारत के बीच घनिष्‍ठ मैत्रीपूर्ण संबंधों पर बल दिया जो 2018 में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की यात्राओं के बाद एक रणनीतिक साझेदारी में परिणत हुए हैं। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान सीएसआईआर – डीडीआरएंडडी सहयोग एक और पंख जोड़ेगा और भारत-इजराइल संबंधों के लिए मील का पत्‍थर होगा।

डॉ. एन कलाईसेल्‍वी और डॉ. डेनियल गोल्‍ड ने भारत सरकार के माननीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री और सीएसआईआर सोसायटी के उपाध्‍यक्ष की डॉ. जितेंद्र सिंह की गरिमामय उपस्थिति में सीएसआईआर – डीडीआरएंडडी समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए।

समझौता ज्ञापन विशिष्‍ट परियोजनाओं को लागू करने के माध्‍यम से पारस्‍परिक रूप से सहमत औद्योगिक प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में औद्योगिक अनुसंधान और विकास कार्यक्रमों में सहयोग को सक्षम बनाएगा। सहयोग में हेल्‍थ केयर सहित एयरो स्‍पेस और इलेक्‍टॉनिक्‍स इंस्‍ट्रूमेंटेशन, सिविल, अवसंरचना तथा इंजीनियरिंग, रसायन तथा पेट्रो केमिकल्‍स, ऊर्जा उपकरणों सहित सतत ऊर्जा, इकोलॉजी, पर्यावरण, पृथ्‍वी और समुद्र विज्ञान तथा जल, खनन, खनिज, धातु और पदार्थ, कृषि, पोषण तथा जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र शामिल है। समझौता ज्ञापन के माध्‍यम से सहयोग को आगे बढाया जाएगा तथा औद्योगिक प्रौद्योगिकी सहयोग को आगे बढाने के लिए सीएसआईआर – डीडीआरएंडडी के प्रमुखों के नेतृत्‍व में एक संयुक्‍त संचालन समिति द्वारा क्रियान्‍वयन की निगरानी की जाएगी।

सीएसआईआर – डीडीआरएंडडी के बीच हाइड्रोजन तथा एयरोस्‍पेस में विशिष्‍ट सहयोग पर वार्ता की जानकारी सीएसआईआर – राष्‍ट्रीय एयरोस्‍पेस प्रयोगशालाओं (सीएसआईआर- एनएएल) के निदेशक डॉ.अभय पशिलकर और सीएसआईआर – राष्‍ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (सीएआईआर- एनसीएल) के निदेशक डॉ.आशीष लेले ने दी। उन्‍होंने इस क्षेत्र में भविष्‍य की प्रौद्योगिकियों पर सहयोग का स्‍वागत किया, जिसमें क्रमश: हाई अल्‍टीच्‍यूड प्‍लेटफॉर्म, सीएसआईआर का हाइड्रोजन वैली प्रोग्राम शामिल हैं।

सीएसआईआर – भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्‍थान (सीएसआईआर-आईआईसीटी) और मैसर्स 101 थैरेप्‍यूटिक्‍स के बीच कोविड-19 दवा के नैदानिक परीक्षण के संचालन के लिए इसकी चिकित्‍सकीय क्षमता पर विशेष सहयोग के बारे में जानकारी दी गई। यदि यह असफल होता है तो यह भविष्‍य की महामारियों की तैयारी के लिए काफी उपयुक्‍त और प्रभावी साबित होगा। बैठक में सीएसआईआर- आईआईसीटी और मैसर्स 101 थेरेप्‍यूटिक्‍स के बीच सहयोग समझौता  ज्ञापन पर भी हस्‍ताक्षर किए गए।

इस अवसर पर डॉ.जितेन्द्र सिंह ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री के नेतृत्‍व में भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में यह वर्ष बहुत महत्‍वपूर्ण हैं क्‍योंकि भारत जी-20 की अध्‍यक्षता कर रहा है, मोटे अनाजों का अंतर्राष्‍ट्रीय वर्ष मना रहा है और साथ ही भारत और इजराइल में सफल राजनयिक संबंधों के तीस वर्ष पूरे हुए हैं।

उन्‍होंने बताया कि सीएसआईआर के पास लगभग सभी चिन्हित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में विशेष प्रयोगशालाएं हैं, इसलिए उन्‍होंने उचित क्षमता का आश्वासन दिया। उदाहरण के लिए सीएसआईआर – एनसीएल द्वारा स्‍वदेशी हाइड्रोजन ईंधन, बैट्री बस, सीएसआईआर – आईआईएम द्वारा बैंगनी क्रांति (लेवेंडर खेती)। उन्‍होंने इजराइल के साथ प्रौद्योगिकी साझेदारी का स्‍वागत किया तथा भारत-इजराइल संबंधों को मजबूत बनाने के प्रयासों के लिए दोनों पक्षों को बधाई दी।

अंतर्राष्‍ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी कार्य निदेशालय (आईएसटीएडी, सीएसआईआर की प्रमुख डॉ. रमा स्‍वामी बंसल ने सीएसआईआर को निरंतर सहयोग देने के लिए मंत्री महोदय, सहयोग को औपचारिक रूप देने के लिए इजराइल की टीम तथा सीएसआईआर और विदेश मंत्रालय के अपने सहयोगियों को समझौता ज्ञापन हस्‍ताक्षर पर समारोह में उनकी गरिमामय उपस्थिति पर धन्‍यवाद दिया।

Loading

Book Showcase
Book 1 Cover

मोदी की विदेश नीति

By Ku. Rajiv Ranjan Singh

₹495

Book 2 Cover

पीएम पावर

By Kumar Amit & Shrivastav Ritu

₹228

संभोग से समाधि की ओरर

By Osho

₹288

चाणक्य नीति - चाणक्य सूत्र सहितढ़ता

By Ashwini Parashar

₹127

Translate »