संभवत सोमवार से शुरू होने वाले रमजान के अवसर पर नगर में पेयजल व्यवस्था को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नगर आयुक्त अमित आसेरी ने शनिवार दोपहर क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि सुफियान के साथ कोतवाली क्षेत्र का निरीक्षण किया। मौके पर नगर आयुक्त को उक्त क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति में व्यवधान देखने को मिला मौके पर जलाशय के एक पंप से सप्लाई होती तथा दूसरा पंप बंद मिला और नए जलाशय के निर्माण के उपरांत सप्लाई प्रभावी नहीं होने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जतायी। नगर आयुक्त ने तत्काल महाप्रबंधक जल को अगले 48 घंटे में समस्या का समाधान व नव निर्मित जलाशय से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराए जाने की हिदायत दी।
नगर आयुक्त ने स्थानीय लोगों को रमजान के अवसर पर सुबह सहरी में 3:00 से 5:00 बजे तक और शाम को इफ्तार के समय 5:00 बजे से 7:00 तक भरपूर पेयजल आपूर्ति दिलाने का भरोसा दिलाया।