अलीगढ़: नगरीय क्षेत्र में पेयजलापूर्ति को प्रभावी बनाने के लिये प्रयासरत नगर आयुक्त विनोद कुमार ने शुक्रवार शाम को जल निगम और जलकल विभाग के अधीनस्थों के साथ समीक्षा की। नगर आयुक्त की नियमित निगरानी और समीक्षा के फलस्वरूप आने वाले 15 दिनों मेें नगरीय क्षेत्र के सभी 04 जोन में पेयजलापूर्ति को प्रभावी बनाने का नगर आयुक्त ने दावा भी किया है।
नगर आयुक्त विनोद कुमार ने बताया कि आने वाले 10 से 15 दिनों में शहर में सम्भवत् पेयजलापूर्ति की किल्लत दूर होने की संभावना है उन्होनें बताया कि जोन-01 में अमृत योजनान्तर्गत जल निगम द्वारा पार्षद वार्ड 85 बादाम नगर में सीडब्लूआर का निर्माण पूर्ण हो गया है इसका पम्प भी चालू हो गया है मात्र ओटोमेशन का कार्य रह गया है, वार्ड-80 में टयूबवैल व ओवर हैड टैंक का निर्माण पूर्ण हो गया है मात्र लाइन जुड़ना बाकी रह गया है। पार्ष वार्ड-64 बरौला बाईपास में सीडब्लूआर व ओवर हैड टैंक का निर्माण पूर्ण हो गया है अगले 7 दिन में उक्त कार्यशील हो जायेगा।
नगर आयुक्त ने बताया कि जोन-02 में पार्षद वार्ड 17 कुंदन, नगर में ओवर टैंक व सीडब्लूआर का निर्माण पूर्ण हो गया है, वार्ड-33 किशनपुर में ओवर हैड टैंक व सीडब्लूआर का निर्माण पूर्ण हो गया है वार्ड-53 राजीव नगर ओवर हैड टैंक निर्माण हो गया है और वार्ड-33 सरस्वती बिहार में ओवर हैड टैंक निर्माण हो गया है। उक्त सभी ओवर हैड टैंक की टेस्टिग का कार्य शेष रह गया है लगभग 7 दिन में टेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।